Religion

अमरनाथ यात्रा हेतु 34 नागरिकों का एक जत्था गोकुल धाम से हुआ रवाना

फारुख हुसैन

पलिया(खीरी): अमरनाथ पवित्र यात्रा के लिए पलिया शहर से 34 नागरिकों का एक जत्था गोकुल धाम से रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों को जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन, गोकुल धाम के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी राकेश गर्ग पप्पी, पूर्व पालिका अध्यक्ष केवी गुप्ता, समाजसेवी आलोक मिश्रा, गोविन्द वर्मा, नितिन गर्ग, विराग शाह, नीरज गर्ग, सोनू अग्रवाल,शेरा वर्मा आदि ने विधि विधान से तिलक पूजन कर, हर हर महादेवनामी अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर हर हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना किया। अमरनाथ यात्रा को जाने से पूर्व गोकुलधाम परिवार की तरफ से सभी को जलपान कराया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का अपना बड़ा ही महत्व है। नाथों के नाथ बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन करने से ही प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छे कर्म के साथ-साथ धर्म का भी कार्य करते रहना चाहिए। साथ ही जनकल्याण के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए।

अमरनाथ यात्रा को जाने वाले 34 यात्री जिसमें पूनम गुप्ता, आदेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नीरज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पल्लवी मिश्रा, संदीप कोहली, नवीन गुप्ता, नीलम गुप्ता, अंश गुप्ता, कल्याण प्रसाद अग्रवाल, धीरज मिश्रा, सुशील गुप्ता, मुदित गुप्ता, दिनेश कुमार, हर्षित गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, सुनीत पांडेय, एकता गुप्ता, ओम गुप्ता, संतोष गुप्ता, शिमरन सेठ, प्रखर सेठ गुप्ता, सुशील गुप्ता, वासुदेव आनंद, नीरू गुप्ता, अनिल मिश्रा, आशीष गुप्ता, ममता अग्रवाल, उत्कर्ष गुप्ता, अंतिम अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आकर्ष गुप्ता यह सभी 34 तीर्थयात्री पलिया से एयरकंडीशन बस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, और वहां से सुबह 9 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और श्रीनगर से सड़क मार्ग से बाल टाल होते हुए बाबा अमरनाथ गुफा में दर्शन करेंगे। बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के बाद यह यात्रियों का दल शिवकोणी उसके बाद माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर 10 जुलाई को पलिया वापसी करेगा।

Banarasi

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

12 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

13 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

13 hours ago