UP

जब युवक ने तहसील दिवस पर लिखित शिकायत कर बारिश न होने पर “इंद्र भगवान” के खिलाफ कार्यवाही करने की किया मांग, तहसीलदार ने किया शिकायत अग्रसारित

ईदुल अमीन/अजीत शर्मा

डेस्क: कल सुबह से ही तहसील दिवस पर दी जाने वाली शिकायतों के सन्दर्भ में एक अनोखी शिकायत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस शिकायत को देख कर जहा लोग हंस रहे है वही काफी रोचक कैप्शन भी इस तस्वीर को मिल रहा है। शिकायत किसी और के खिलाफ नही बल्कि “इंद्र भगवान” के खिलाफ दी गई है। शिकायतकर्ता ने बारिश न होने के लिए इंद्र भगवान को दोषी मानते हुवे उनके खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही की मांग किया है।

मामला गोण्डा जनपद का है जहाँ की स्थानीय तहसील में बीते शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर यह अनोखी शिकायत सामने आई है, मामले में पानी ना बरसने और सूखा पड़ने की हालत होने के संबंध मे कर्नलगंज तहसील में इंद्र देवता के खिलाफ तहसीलदार से युवक ने शिकायत की है। कर्नलगंज तहसील के कौड़िया बाजार क्षेत्र अंतर्गत झाला गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता सुमित कुमार यादव पुत्र जगदेव प्रसाद यादव ने दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि “विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है जिसके जनमानस बहुत ही परेशान है और जीव-जन्तु खेती पर भारी प्रभाव है वह घर में रहे और छोटे-छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान है।“

शिकायतकर्ता ने तहसीलदार कर्नलगंज को एक शिकायती पत्र देकर इंद्र देवता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चलें कि यह शिकायत जनपद सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना है। ऐसे में अब अधिकारी भी आश्चर्य चकित हैं कि आखिर इंद्र देवता भगवान जी के खिलाफ कैसे कार्यवाही की जाय। फिलहाल तो तहसीलदार ने शिकायत को अग्रसारित कर दिया है। मगर असमंजस बना हुआ है कि आखिर इस शिकायत पर जाँच कौन करेगा?

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

6 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

6 hours ago