UP

प्रीमैट्रिक, मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस योजना की समय सारणी जारी, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अल्पसंख्यक समुदाय में (मुस्लिम, सिख, ईसाई,बौद्ध जैन एवं पारसी) के छात्र-छात्राओं हेतु प्रीमैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस योजना के तहत वर्ष 2022-23 में आवेदन ऑनलाइन करने की तिथि भारत सरकार द्वारा समय सारणी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रीमैट्रिक हेतु 20 जुलाई को पोर्टल खुलेगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, आईएनओ लेवल वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर व सेकंड लेवल वेरिफिकेशन की 31 अक्टूबर तिथि नियत है। वही पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस हेतु 20 जुलाई को पोर्टल खुलेगा जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर नियत है। आईएनओ लेवल वेरिफिकेशन 15 अक्टूबर व द्वितीय स्तरीय वेरीफिकेशन 30 नवंबर को होगा। उन्होंने जनपद के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए बताया कि कि जो सरकारी संस्थानों महाविद्यालयों मदरसों में अध्ययन कर रहे हो और पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले बोर्ड कक्षा में परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं, ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करने से पहले पूर्व में प्राप्त आईडी पासवर्ड के जरिए अपनी शिक्षण संस्था का एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करना सुनिश्चित करें। इसके बाद ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जा सकेगा छात्रवृत्ति से संबंधित अधिक जानकारी हेतु http://scholarships.gov.in पर्थ वा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में संपर्क कर प्राप्त कर सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

4 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

6 hours ago