Varanasi

रोटरी क्लब द्वारा रक्षाबंधन एवं आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

ए0 जावेद

वाराणसी: रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व एवं 75वा आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन आज पाणिनी कन्या महाविद्यालय, महमूरगंज आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो0 संजय अग्रवाल, पूर्व गवर्नर एवं सम्मानित अतिथि रो0 रत्ना बागची असिस्टेंट गवर्नर रहीं। प्रारंभ में मंगलाचरण एवं वेद का पाठ विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया. संचालिका प्रीति विमर्शका द्वारा विद्यालय का पूरा इतिहास बताया गया और कहा गया कि यहां बच्चे पूरे भारत के कोने-कोने से आए हुए हैं.  यहां के बच्चे पूरे देश में अपना नाम रौशन कर रहे है एवं यहा संस्कृत एवं वेद की पढ़ाई वृहद स्तर पर कराई जाती है।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षाबंधन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी की गई। समस्त 110 छात्राओं द्वारा सभी रोटरी सदस्यों को राखियां बांधकर, तिलक लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी. भाइयों ने इस अवसर पर उन्हें मीठाई का डब्बा एवं मीठा खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल जी ने कहा कि यह भाई बहन का त्यौहार है. इससे आपसी भाईचारा, भाई बहनों में बढ़ता है और सदैव भाई अपने बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं. आज आपने यहां के दूरदराज से आए बच्चों को राखियां बंधवा कर जो आपने आत्मीयता प्रदान की है, वह कभी भी भूल नहीं सकती, मैं आपके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं।

सम्मानित अतिथि रत्ना बागची, असिस्टेंट गवर्नर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी और भारत के 75 वर्षों का इतिहास बताया और कहा कि हम सभी का फर्ज है, इस अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर झंडा फहराएं और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करें. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करायें। प्रारंभ में स्वागत भाषण धर्मेंद्र गोयल अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं संचालन पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एवं चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया. धन्यवाद प्रकाश क्लब ट्रेनर अनिलचंद जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संजय गुप्ता, अरविंद जैन, सुजीत केसरी, विवेक केसरी, विभु रत्ना, प्रदीप अग्रवाल, अमित सोनी, अशोक अरोड़ा, डॉ0 एके कौशिक, दीपक माली एवं विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया।

Banarasi

Share
Published by
Banarasi

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

4 hours ago