Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमन्त लोहिया की उनके आवास पर गला रेत कर हत्या

निसार शाहीन शाह

जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार से जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर है। उनके इस दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वे सोमवार देर शाम अपने घर में लहूलुहान हालत में मृत पाए गए। गृह मंत्री के दौरे में प्रदेश के इतने बड़े पुलिस अधिकारी की हत्या से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

तफ्तीश में ये सामने आया है कि हेमंत लोहिया जो अभी दो माह पहले ही इस तैनाती पर आए थे कि हत्या के बाद से उनका नौकर लापता है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसने ही शायद इस घटना को अंजाम दिया हो। पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी हैं।

बताते चले कि हेमन्त लोहिया को जम्मू कश्मीर के डीजी जेल अभी 2 महीने पहले ही बनाया गया था। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी और असम के मूल निवासी हेमन्त लोहिया की गिनती सख्त अफसरों में होती है। इन दिनों जम्मू में उनके घर का रिनोवेशन वर्क चल रहा था। इसलिए वे अपने परिवार के साथ इन दिनों जम्मू में रहने वाले दोस्त राजीव खजुरिया के घर रह रह रहे थे। वहीं पर सोमवार रात लहूलुहान हालत में उनका शव बरामद हुआ।

हेमंत लोहिया की गर्दन और दूसरी जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। यह मर्डर किसने और क्यों किया. इसके बारे में पुलिस अभी समझ नहीं पा रही है। लेकिन वारदात के बाद से उनका घरेलू नौकर के घर से लापता होने से शक की सुई उसके ऊपर ही जाकर रुक रही है।

इतने बड़े पुलिस अधिकारी के मर्डर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि डीजी जेल हेमंत लोहिया का उनके घर से संदिग्ध हालात में शव मिला है। ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या की गई है। वारदात के बाद से नौकर लापता है। मामले का खुलासा करने के लिए फोरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।

बताते चले कि जम्मू कश्मीर में असेंबली चुनाव के लिए हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को 3 दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। इस दौरे में वे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर प्रदेश के लोगों की नब्ज टटोलेंगे। साथ ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति और अगले कुछ महीनों में होने वाले निवेशों को लेकर भी अधिकारियों से बात करेंगे। इस दरमियान प्रदेह के इतने बड़े अधिकारी की हत्या के समाचार मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

20 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

20 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

22 hours ago