National

गुजरात चुनावों की घोषणा, दो चरणों में होगा चुनाव और 8 दिसंबर को आयेगे नतीजे,एक मतदाता हेतु बनेगा पूरा एक बूथ

तारिक़ आज़मी

डेस्क: गुजरात चुनावों में दो चरणों में मतदान होगा। कुल 57 हज़ार से अधिक पोलिंग स्टेशन पर होने वाले मतदान के नतीजे 8 दिसंबंर को आयेगे। इसी दिन हिमांचल के चुनाव नतीजे भी आयेगे। इस बात की घोषणा चल रही पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनावो मे किसी भी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट के अन्दर जवाब दिए जायेगे।

Demo pic

गुजरात की 182 विधान सभा सीट पर चुनावों की घोषणा करते हुवे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पहले चरण में 89 विधानसभा सीट हेतु मतदान 1 दिसम्बर को होगा। जबकि 93 बाकी सीट पर मतदान 5 दिसम्बर को होगा। नतीजो की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। इस मतदान हेतु 57 हज़ार 785 मतदान केंद्र बनाये जायेगे।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुवे स्थिति करते हुवे कहा कि इस चुनाव की घोषणा हिमाचल चुनावो के साथ नही करने का कारण समस्त तैयारियों से होती है।जब तैयारियां पूरी हुई तो चुनावो की घोषणा हुई है। उन्होंने समय सीमा पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के जितने समय की इस चुनाव की भी प्रक्रिया है। बताते चले कि 182 सीट वाली गुजरात विधानसभा में वर्त्तमान दलगत स्थिति में सत्तारूढ़ दल भाजपा के पास बहुमत (111) की संख्या है। जबकि कांग्रेस के कुल 62 विधायक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात को सिरे से खारिज किया कि चुनाव आयोग सरकार के द्वारा रेवडिया बटने के बाद चुनावो की घोषणा हुई है। पक्षपात पर उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत आती है मशीन ख़राब होने की, नतीजे अक्सर उनको ही जीत दिलवाते है कि जिनकी शिकायत होती है।

1 मतदाता हेतु लगेगा बूथ

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि एक ऐसा भी पोलिंग बूथ इस चुनाव में है जहा सिर्फ 1 मतदाता है। उनके मतदान हेतु कुल 15 कर्मचारियों का यह बूथ लगेगा। चुनाव आयुक्त ने निष्पक्ष चुनावों का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता शिकायत करे और महज़ 100 मिनट के अन्दर ही इस शिकायत का जवाब दिया जायेगा। वर्ष 2017 में हुवे विधान्स्बाहा चुनाव में भाजपा ने कुल 99 सीट पर जीत हासिल किया था और कांग्रेस ने 77 सीट पर कामयाबी पाई पाई थी। चुनावी निष्कर्ष के घोषणा के बाद भाजपा ने यहाँ सरकार बनाया था।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जाँच में

तारिक़ आज़मी वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड इलाके में एक युवक की…

18 hours ago

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया नरेंद्र मोदी के शपथपत्र में भ्रामक सूचना के आधार पर पर्चा निरस्त की मांग

अनुराग पाण्डेय वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र…

18 hours ago

बोले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ‘बनारस वालो को 10 साल में सिर्फ झुनझुना मिला है’

शफी उस्मानी वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय…

19 hours ago

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 युवकों की हुई मौत, घर मे पसरा मातम

ईदुल अमीन   वाराणसी: आज वाराणसी के घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब…

19 hours ago