UP

जौनपुर: रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंदा, एक लोगो की हुई मौत, दो घायल

ईदुल अमीन

जौनपुर: मोर्निंग वाक के लिए निकले तीन लोगो को रोडवेज बस ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में एक लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये है। घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोश में आये ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रख जाम लगा दिया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी बस चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे से हाईवे जाम कर दिया था. पुलिस द्वारा समझाए जाने पर ग्रामीण ने जाम हटाया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर में बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे एक रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक खुशालपुर निवासी गुणवान (28) व रोहित उर्फ साहुल यादव (30) वाराणसी जाने के लिए घर से निकले थे।

सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने पुलिया में टक्कर मारते हुए दोनों को रौंद दी। मॉर्निंग वॉक पर निकले चुरावनपुर निवासी मनोज सिंह को भी रौंद दिया। इस हादसे में साहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

Banarasi

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

17 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

19 hours ago