National

नगर निकाय चुनाव को लेकर दिया हाई कोर्ट ने हुक्म, नही मानी अदालत ने सरकार की दलील, कहा ओबीसी आरक्षण रद्द करते हुवे फ़ौरन करवाये चुनाव

ए0 जावेद

डेस्क: नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रहे हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज फैसला आ जहा है। अदालत ने सरकार की ओबीसी आरक्षण को लेकर किसी भी दलील को मानने से इनकार करते हुवे हुक्म दिया है कि फ़ौरन चुनाव करवाया जाए और ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है। अदालात के इस फैसले के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां अचानक जो ठंडी पड़ी थी दुबारा तेज़ हो गई है।

गौरतलब हो कि अदालत ने सुनवाई के दरमियान राज्य निर्वाचन आयोग को चुनावो की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दिया था। चुअली सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि जब तक ट्रिपल टेस्ट न हो तब तक ओबीसी आरक्षण नहीं होगा। कोर्ट ने बिना आरक्षण के तत्काल चुनाव कराने के निर्देश दिए।

बताते चले कि इस प्रकरण में याचिकाकर्ता ने कहा था कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एक प्रकार का राजनीतिक आरक्षण है। इसका सामाजिक, आर्थिक अथवा शैक्षिक पिछड़ेपन से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में ओबीसी आरक्षण तय किए जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत डेडिकेटेड कमेटी द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराना अनिवार्य है।

इस यचिका पर राज्य सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर हलफनामे में कहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव मामले में 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को आरक्षण का आधार माना जाए। सरकार ने कहा है कि इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। सरकार ने ये भी कहा था कि ट्रांसजेंडर्स को चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता।सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि किन प्रावधानों के तहत निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है? इस पर सरकार ने कहा कि 5 दिसंबर 2011 के हाईकोर्ट के फैसले के तहत इसका प्रावधान है।

Banarasi

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

4 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

5 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

6 hours ago