ए0 जावेद
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है जो वाराणसी की खूबसूरती में चार चाँद लगाएगा। साथ ही जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। बताते चले कि देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया फरवरी से शुरू होगी। निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले रोपवे रूट को खाली कराया जाएगा और बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, पेड़ आदि हटाए जाएंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कैंट से गोदौलिया तक के रूट में फरवरी में जनसुविधाओं की लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। इसके लिए शासन से 173 करोड़ रुपये की मांगे गए हैं। रूट के लिए चिह्नित जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है।
रोपवे के निर्माण से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अभी बाहर से आने वाले पर्यटकों और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। जगह-जगह सवारी बदलनी पड़ती है। इसमें 30 मिनट का समय लगता है। जाम लगा तो 45 से 60 मिनट लग जाता है। रोपवे के निर्माण से न केवल समय कम लगेगा बल्कि आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लोग आ-जा सकेंगे। वही मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि रोपवे निर्माण से जाम की समस्या का स्थायी समाधान होगा। सबसे पहले रूट की बाधा दूर की जाएगी। इसका खाका अलग-अलग विभागों ने तैयार किया है।
तारिक खान डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल…
मो0 कुमैल कानपूर: कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। किराए के मकान में…
ईदुल अमीन वाराणसी: होटल से ड्यूटी कर लौट रही युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के…
शफी उस्मानी वाराणसी: कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण के तहत रविवार सुबह पुलिस लाइन…
आदिल अहमद डेस्क: कीनिया में एक दर्दनाक बस हादसे में 25 लोगों की जान चली…
मो0 शरीफ डेस्क: दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह मंदिर की एक दीवार गिरने…