Varanasi

बनारस में कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, देखें वीडियो और तस्वीरें

शाहीन बनारसी

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलिया और गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कल गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। स्वागत में बाबतपुर से जवाहर नगर तक अलग-अलग चौराहे व तिराहे पर ढोल नगाड़े बजाए गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर नगर स्थित पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्व0 प्रदीप बजाज के घर गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। फिर संकटमोचन मंदिर और अस्सी गए। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन कर सर्वमंगल की कामना की। इसके बाद परिसर से बाबा के शिखर को निहारा और प्रणाम किया। काफी देर तक काशी विश्वनाथ परिसर में रहे और लोगों से मिलते रहे।

विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद बनारस की टेढ़ी-मेढ़ी गलियों में घूमे और लोगों से मुलाकात की।  कहते है शिव की नगरी काशी में जो आता है वो भी यही के रंग में रंग जाता है। कुछ ऐसे ही बनारसी अंदाज़ में अखिलेश यादव भी नज़र आये।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुबह काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। इसके बाद काशी की गलियों में घूम-घूम कर प्रसिद्ध बनारसी व्यंजनों जैसै कचौड़ी, मलइयो और चाट आदि का स्वाद लिया।

कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चखने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कचौड़ी-सब्जी और जलेबी बनाने वाले मऊ-आजमगढ़ के हैं। ये हमारे क्षेत्र से चुनकर निकले हैं और जो चुनकर निकलेगा वह स्वाभाविक है अच्छा ही होगा। इसके बाद वो सारनाथ में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे। फिर वो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले बीती शाम संकटमोचन मंदिर में दंडवत होने के बाद सपा अध्यक्ष अस्सी पर पप्पू की चाय की अड़ी पर पहुंचे थे। नींबू की चाय का लुत्फ उठाते हुए अखिलेश यादव ने रेसिपी भी पूछी। पप्पू ने बताया कि काला नमक, जीरा, नीबू के अलावा पानी खौलाते हैं और उसमें चीनी मिलाते हैं।

दुकान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो देखने के बाद सपा प्रमुख ने मजाकिया लहजे में पूछा कि यहां समाजवादियों की फोटो नहीं लगाते हो? कोई बात नहीं आज आपके सांसद के फोटो के साथ चाय पीते हैं। इस पर पप्पू ने कहा कि आप पहली बार आए हैं, अब आपकी भी फोटो लगेगी। सपा कार्यकर्ता दुकान के बाहर खड़े होकर हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे।

अखिलेश यादव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के संघर्षशील जुझारू कार्यकर्ता मनीष यादव जी के प्रतिष्ठान विश्वनाथ फलाहार पर पहुंच कर जलपान किए वहाँ उनका स्वागत समाजवादी पार्टी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट व अंग वस्त्र देकर किया। जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “बाबा विश्वनाथ जी सबका कल्याण करे  बस यही प्रार्थना है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल में जिस तरह का विकास सपा चाहती थी कि बड़ी सड़कें बने, बड़े अस्पताल बने, बिजली में सुधार आए और विवि-कॉलेज बने तो विकास दिखाई देगा तो विकास इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा तो पूड़ी-सब्जी और जलेबा भी बिकेगा।

कचौड़ी गली में सपा प्रमुख ने कचौड़ी, मलइयो, चाट, और अन्य मिठाइयों का आनंद लिया। इससे पहले पैदल भ्रमण करते हुए अखिलेश यादव ने स्थानीय लोगों से हालचाल भी पूछा। सपा प्रमुख की एक झलक पाने को लोग घरों की छत और बारजे पर जमे रहे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

12 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

14 hours ago