Others States

सत्ता का पॉवर: नेता जी बोले “भाजपा का नेता हु, तुम्हे पता नहीं हमारी सरकार है” और फिर पत्थर से फोड़ डाला टोलप्लाज़ा का शीशा और कंप्यूटर, मामला दर्ज कर पुलिस जुटी जाँच में

रेहान अहमद

डेस्क: सत्ता का पॉवर जब नशे के तौर पर सर चढ़ जाए तो वह बेशक नियमो और कानूनों को ताख पर रख देता है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के सागर में सामने आया जहा एक बीजेपी नेता द्वारा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और गाली-गलौज किया गया। घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टोल कर्मियों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में टोल प्लाजा के कर्मचारियों के अनुसार, इमरजेंसी लाइन से नहीं निकलने देने पर भाजपा नेता अर्पित पांडे नाराज़ हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से पहले अभद्रता की और फिर हाथापाई करते हुए पत्थर से कांच तोड़ दिया। घटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मचारियों ने बताया कि अर्पित पांडेय ने स्टाफ मैनेजर के साथ गाली-गलौज की और कांच, कंप्यूटर के साथ बैरिकेड को भी तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ मैनेजर से कहा कि तुमने मुझसे बदमीजी की है, “तुम्हें पता नहीं की मेरी सरकार है”।

मामले को लेकर गोपालगंज सागर थाना प्रभारी कमल ठाकुर ने बताया कि घटना 15 फरवरी की है। अर्पित पांडेय नाम के बीजेपी नेता टोल प्लाजा पर पहुंचे और गाड़ी इमरजेंसी लाइन से निकालने को लेकर विवाद किया। इस दौरान बीजेपी नेता ने पहले कर्मचारियों से अभद्रता की और फिर पत्थर से टोल प्लाजा के शीशे और कंप्यूटर को तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि टोल कर्मचारियों की शिकायत पर गोपालगंज थाने में अर्पित पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 204, 506 और 527 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अर्पित पांडेय वर्तमान में बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ का सह संयोजक है। इससे पहले वह बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष रह चुका है।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

7 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

9 hours ago