National

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में पीएम द्वारा कांग्रेस पर हमले के जवाब में कांग्रेस का पलटवार, विशेषाधिकार के सवाल का नोटिस जारी कर कहा कि “हास्यास्पद” है पीएम मोदी का बयान

आदिल अहमद

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ फरवरी को राज्यसभा में गांधी परिवार पर नेहरू उपनाम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हमला बोला था। जिसके ऊपर काफी हो हल्ला हुआ था और कांग्रेसी नेताओं ने आलोचना करते हुवे कहा था कि पिता का उपनाम प्रयोग होता है न कि नाना का उपनाम प्रयोग में लाया जाता है।

अब इस मामले में कांग्रेस ने पलटवार करते हुवे विशेषाधिकार के सवाल का नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0सी0 वेणुगोपाल ने अपने नोटिस में कहा है कि “मैं भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ राज्यसभा के प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन के नियम 188 के अधीन विशेषाधिकार के सवाल का नोटिस देता हूं, क्योंकि उन्होंने संसद में 9 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान संसद के सदस्यों पर ज़ाती टिप्पणी की थी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि टिप्पणी प्रथम दृष्टया उपहासपूर्ण तरीके से की गई थी और न केवल अपमानजनक थी, बल्कि नेहरू परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी (जो लोकसभा के सदस्य हैं) के लिए अपमानजनक और मानहानिकारक भी थी। वेणुगोपाल ने अपने नोटिस में कहा कि प्रधानमंत्री का यह सुझाव कि उन्होंने नेहरू को एक उपनाम/सरनेम के रूप में क्यों नहीं लिया, अपने स्वभाव से ही “हास्यास्पद” है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि बेटी पिता का उपनाम नहीं लगाती है। पीएम ने जानबूझकर मजाक उड़ाया। टिप्पणी का लहजा और स्वभाव प्रकृति में अपमानजनक था। यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रतिबिंब डालने के लिए है, जो उनके विशेषाधिकारों का उल्लंघन करता है और सदन की अवमानना ​​भी करता है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

2 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

2 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

4 hours ago