National

क्या फिर लगेगा दिल्ली में किसानो का जमावड़ा, 20 मार्च को जंतर मंतर पर धरने के एलान होने पर कुच कर रहे किसान दिल्ली, क्या उठेगी 20 मार्च को सीबीआई पर भी किसानो की आवाज़

तारिक खान

डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि 20 मार्च को वो दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। धरने में 32 किसान संगठन शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भले ही दिल्ली में एक दिन के प्रदर्शन का एलान किया गया हो, लेकिन किसानों से कहा गया है कि वो लंबे धरने की तैयारी के साथ दिल्ली आएं। मोर्चे का कहना है कि सरकार ने अगर मांग पूरी नहीं की, तो ये धरना स्थायी रूप से भी शुरू किया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि दिल्ली की सीमाएं फिर से बंद हो सकती हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, 13 मार्च को किसानों के एक जत्थे ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। पांच किसान संघों ने भारी पुलिस बल की मुस्तैदी के बीच धरना दिया और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मेमोरैंडम भी सौंपा। मेमोरैंडम में किसानों ने मोदी सरकार से पानी के उचित वितरण सुनिश्चित करने और सरकार के वादेनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को जल्द से जल्द लागू करने की अपील की है।

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में 13 मार्च को ज़िला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। छिटपुट, कई जिलों में, मुख्यालयों के सामने प्रदर्शन किया, पुतले फूंके। किसान मंच के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार उन नेताओं के ख़िलाफ़ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है। सीबीआई ने 21 फरवरी को अपनी राज्यव्यापी छापेमारी में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अजमेर सिंह लाखोवाल के कई परिसरों पर छापा मारा था।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

13 hours ago