Politics

किसी न किसी बहाने मारे जा सकते है अतीक के बाकी बचे बेटे: प्रो0 राम गोपाल यादव

ईदुल अमीन

डेस्क: पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल चेक-अप के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रही थी। इस हत्याकांड के बाद विपक्ष के निशाने पर सरकार आ गई है और साथ ही साथ पुलिस को भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा है कि ऐसी आशंका है कि अतीक के बाकी बेटो की भी हत्या करवा दिया जायेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अतीक के पांच बच्चे थे जिनमें एक मार दिया गया। प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि “अतीक़ के दो बेटे जेल में बंद हैं और दो अन्य बेटों को सुरक्षा की दृष्टि से बाल गृह में रखा गया है। ये दोनों बच्चे नाबालिग और पढ़ने वाले हैं। इलाहाबाद के लोगों ने मुझे बताया कि यहां ये चर्चा है कि इन लड़कों को भी किसी न किसी बहाने मार दिया जाएगा।”

प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि भारत का संविधान किसी को भी पकड़ कर मारने की इजाज़त नहीं देता है। उन्होंने कहा कि अतीक़ अहमद 1989, 91 और 93 में निर्दलीय विधायक बने, 95 में समाजवादी पार्टी से विधायक बने और 14वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के टिकट से फूलपुर से सांसद बने। प्रो0 रामगोपाल ने कहा, “14वीं लोकसभा में मैं अपनी पार्टी के संसदीय दल का नेता था और अतीक़ अहमद चार साल तक साथ रहे। अब उन्हें गैंगस्टर और क्या क्या बना दिया गया। हां कभी कभी कुछ लोगों से घटनाएं हो जाती हैं।”

उन्होंने कहा कि ‘अभी ऐसे ऐसे लोग बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं जिन्होंने बम फेंक कर दस-दस, पंद्रह-पंद्रह लोगों को मरवा दिया। उन्हें कोई नहीं कहता कि वे गैंगस्टर हैं। मीडिया ट्रायल की वजह से अतीक़ अहमद मारे गए। जब सुप्रीम कोर्ट से ये कहने के बाद भी कि पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो सकती है, अतीक़ अहमद को राहत नहीं मिली तो लोग समझ गए कि चाहे जब मार दीजिए कुछ होने वाला है नहीं। जो मारने वाले हैं उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है।’

उन्होंने सवाल खड़ा किया कि “कचहरी में पेश होने वाले किसी व्यक्ति को रात दस बजे मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाता है? उनके आने पर शहर में भारी पुलिस तैनात थी। उनके हाथ में हथकड़ी थी, जिसकी डोर पुलिस के हाथ में थी। ये कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। उनकी सुनियोजित तरीक़े से हत्या की गई है।’

pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

18 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

18 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

18 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

18 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

18 hours ago