Bihar

सासाराम हिंसा के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार

अनिल कुमार

सासाराम: बिहार के सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के मामले में रोहतास पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद  को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शुक्रवार, 28 अप्रैल की रात पुलिस जवाहर प्रसाद के घर पहुंची और फिर उन्हें गिरफ्तार किया। बता दें कि जवाहर प्रसाद सासाराम सीट से 5 बार विधायक बन चुके हैं।

वहीं पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि, कोर्ट से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामील करते हुए इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। रोहतास पुलिस ने कहा है कि ‘31 मार्च को सासाराम शहर में हुए साम्प्रदायिक उपद्रव के मामले में पुलिस 28 अप्रैल तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने अपने बयान में बतया है कि दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। 28 अप्रैल की रात्रि को कोर्ट से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामील करते हुए इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, असीम नंदयी शामिल हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

24 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

1 day ago