Others States

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने फिर उठाया प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल, कहा संदेह और बढ़ा दिया है

प्रमोद कुमार

डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का सवाल उठाया है। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले ने उनकी शैक्षणिक योग्यता के दावों के प्रति संदेह और बढ़ा दिए हैं। अगर मोदी शिक्षित होते तो नोटबंदी जैसे कदम नहीं उठाते।

उन्होंने कहा, ”देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है। प्रधानमंत्री कई बार ऐसे बयान देते हैं उससे संदेह उठता है कि क्या हमारे देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे हैं।?” केजरीवाल का ये बयान गुजरात हाई कोर्ट की ओर से सात साल पुराने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को खारिज करने के बाद आया है, जिसमें उसने गुजरात यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी देने को कहा था।

बीजेपी ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री या तो अपना मानसिक संतुलन खोने के कगार पर पहुंच गए या फिर जांच एजेंसियों की ओर से उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच से बचने की ज़मीन तैयार कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

16 hours ago