Others States

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में युवक का सवाल पूछना सीएम को लगा नागवार, बोले सुरक्षाकर्मियों से ‘ये AAP वाला है, इसको पीट कर बाहर निकालो’, देखे वायरल हुआ वीडियो

शाहीन बनारसी

डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल खट्टर। एक बार फिर विवादों से घिर गए है। वह कल रविवार को सिरसा में अपना चर्चित ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर लोगों से सुझाव मांगे। वायरल होते वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम के दरमियान एक शख्स खड़ा हुआ और उनसे सवाल करना शुरू कर दिया।

आम नागरिक सवाल करे वह भी मुख्यमंत्री खट्टर से यह बात उनको नागवार गुजरी, उसके सवाल पर सीएम खट्टर आपा खो बैठे। उन्होंने उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया और सुरक्षाकर्मियों से बोले इसे पीटो और बाहर निकाल दो। हुआ कुछ इस तरीके से था कि कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ‘नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किए, तो इस बारे में कोई सुझाव। एक या दो सुझाव कि नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए, कोई दे सकता हो तो बताओ।’

मुख्यमंत्री के इतना कहते ही एक शख्स खड़ा होता है और सवाल करने लगता है। इसके बाद मनोहर लाल खट्टर अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं, ‘राजनीति मत करना दोस्तो….। ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको….। उठा ले जाओ इसको बाहर…।’ वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर और उसका मुंह बंद करके बाहर ले जाते हैं।

यही नही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दूसरा भी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे दूसरे वीडियो भी सिरसा का ही है, जहां फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को सीएम कह रहे हैं, ‘रुक जा….। रुक जा….। कहीं से सिखा के भेजी हुई है तू, बैठ जा…। कहीं से सिखा के भेजा गया तुझे…..। चुप कर…।’ दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और विपक्ष दोनों वीडियो को लेकर सरकार को घेर रहा है। आम आदमी पार्टी ने दोनों घटनाओं को लेकर सीएम खट्टर की आलोचना की है।

pnn24.in

Recent Posts

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

31 mins ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

1 hour ago

फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने बाज़ार से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेने की का किया फैसला, बताया ‘फैसला व्यावसायिक है’

शफी उस्मानी डेस्क: फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों…

1 hour ago