Bihar

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के प्रवासी मजदूर को लेकर दिए गये बयान पर हुई सियासत गर्म, बोले तेजस्वी ‘प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है’

अनिल कुमार  

पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के प्रवासी श्रमिकों पर दिए गए एक बयान पर राजनीति गरम हो गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा में लगभग 90 प्रतिशत अपराधों में बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूर शामिल रहते हैं। उनके इस बयान के बाद अब सियासत गर्म हो चुकी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके बयान को बिहार और बिहारियों का घोर अपमान बताया है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।’

उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए सवाल किया, ‘भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफ़रत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हक़ों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?’

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सत्ताधारी जदयू के एक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने पटना में सीजेएम की अदालत में प्रमोद सावंत के खिलाफ एक मुक़दमा दर्ज कराया है। मनीष कुमार के अनुसार, ‘गोवा के सीएम ने बिहारियों का अपमान करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। ये लोग फर्जी राष्ट्रवाद फैला रहे हैं। पटना में हमने सीजेएम के यहां उनके उस बयान के लिए एक मामला दर्ज कराया है।’

pnn24.in

Recent Posts

हांगकांग और सिंगापूर में बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद अब एवरेस्ट और एमडीएच मसालों की गुणवत्ता अमेरिका ने भी जांचने का दिया आदेश

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी FDA (फ़ुड एंड…

1 hour ago

अभी भी सुलग रही मणिपुर में हिंसा की चिंगारी, सीआरपीऍफ़ कैम्प पर हमला, दो जवान शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर में जल रही नफरत की अग्नि ठंडी होने का नाम नही…

2 hours ago

जाने क्या है ‘इतेफादा’ का मायने जिसका प्रयोग इसराइल के खिलाफ हो रहे अमेरिका में प्रदर्शन के दरमियान पोस्टरों पर हो रहा है

शाहीन बनारसी डेस्क: अमेरिका के कुछ जानेमाने विश्वविद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से ग़ज़ा को…

22 hours ago