International

मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक स्कूल की डोरमेट्री में लगी आग, 13 लोगों की मौत

मो0 सलीम

डेस्क: मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक स्कूल की डोरमेट्री में लगी आग से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनकी हालत फ़िलहाल स्थिर बताई जा रही है। चीन के सरकारी समाचार संस्थान शिन्हुआ ने बताया कि शुक्रवार रात हेनान प्रांत के एक गांव स्थित छोटे बच्चों के एक स्कूल में यह घटना हुई।

अंग्रेज़ी दैनिक ‘चाइना डेली’ के अनुसार, निजी संस्था द्वारा संचालित यह स्कूल नर्सरी और प्राइमरी कक्षा के बच्चों के लिए है। इस स्कूल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आधिकारिक माध्यमों से अभी तक इस इस अग्निकांड में मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है, न ही आग लगने के कारणों का पता लग पाया है।

शिन्हुआ के अनुसार, अग्निशमन दल को सूचना दिए जाने के एक घंटे के भीतर ही आग बुझा दी गई। चीन में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते 26 नवंबर को भी शांक्सी प्रांत के लुलियांग शहर के एक दफ़्तर में लगी आग में 26 लोग मारे गए थे।

Banarasi

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

1 day ago