Health

चाहते है चमकदार चेहरा तो इस अनाज के पानी को ऐसे प्रयोग में लाये, 3 दिनों में चमकने लगेगा चेहरा

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: कोई ऐसा नहीं है जो नहीं चाहता है कि वो खुबसूरत दिखे बल्कि लोग खुबसूरत और चमकते चेहरे के लिए कोई न कोई कवायद भी करता रहा है। शायद ही कोई ऐसा हो जो ये सब न करता हो। खुबसूरत दिखने के लिए लोग पार्लर जाते है मार्केट से नई-नई चीज़े लाते है। सभी चाहते हैं त्वचा हमेशा खिली और दमकती हुई नजर आए, लेकिन धूप, धूल और सही तरह से त्वचा की देखरेख ना करने पर चेहरा बेजान दिखना शुरू हो जाता है।

वहीं, स्किन से जुड़ी इतनी समस्याएं हैं कि समझ नहीं आता किस तरह त्वचा की चमक बरबकार रखी जा सकती है। ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि कई ऐसे घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं जो फायदेमंद हो। असल में हम बात कर रहे हैं चेहरे को चावल के पानी से धोने की। चावल का पानी, स्किन की एक नहीं बल्कि कितनी ही दिक्कतों को पल में छूमंतर कर सकता है। चावल का पानी सेंसिटिंव से नॉर्मल और इरिटेटेड स्किन पर भी लगाया जा सकता है। इस पानी से स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और एजिंग साइंस भी कम होने लगते हैं।

चेहरे को चावल के पानी से धोने के लिए आपको चावल और पानी की जरूरत होगी। एक कप चावल लेकर अच्छी तरह धो लें और एक गिलास पानी में इस चावल को डालकर लगभग आधा घंटा भिगोकर रखें। अब चावल को चावल छानकर अलग करें और इस पानी से चेहरा धोएं। चावल को पकाकर भी पानी अलग किया जा सकता है। इस पानी को ठंडा करने के बाद चेहरा धोया जा सकता है। इसके अलावा, चावल का पानी एक से 2 दिन फंर्मेंट करने के बाद भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। निखरी त्वचा पा लेंगे आप।

चावल के इस पानी को टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रूई में चावल का पानी लें और इसे चेहरे पर मलें। जब चेहरा सूख जाए तो धोकर साफ कर लें। चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है और यह अच्छे फेस सीरम की तरह भी काम करता है। एक चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में चावल का पानी मिलाकर चेहरे पर सीरम की तरह लगाएं।

फेस पैक्स बनाने के लिए भी चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पानी को अलग-अलग फेस पैक्स को मिक्स करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर बालों पर भी चावल का पानी खूब लगाते हैं। इससे बालों को मुलायम और लंबा होने में मदद मिलती है।

Banarasi

Recent Posts

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा ‘हमने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविडशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया’

ईदुल अमीन डेस्क: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के…

3 hours ago

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख कर किया तत्काल फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

आफताब फारुकी डेस्क: मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की…

3 hours ago

भाजपा नेता के पुत्र पर बूथ कैप्चर के आरोपों  पर अब होगा दाहोद के उस बूथ पर दुबारा मतदान

आदिल अहमद डेस्क: गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से…

4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर ईडी ने किया विरोध, कहा ‘किसी भी नेता को कभी चुनाव प्रचार हेतु अंतरिम ज़मानत नही मिलती है’

अनुराग पाण्डेय डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका…

4 hours ago