Varanasi

आज वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन पर लागू है रूट डायवर्ज़न, घर से निकलने से पहले जरुर पढ़े

ए0 जावेद

वाराणसी: आज वाराणसी में रूट डायवर्जन लागू है। पीएम मोदी के आगमन पर आज शहर में ये रूट डायवर्जन लागू है। बताते चले पीएम मोदी दो दिवसीय काशी दौरे को देखते हुए 22 और 23 फरवरी को शहर में रूट डायवर्जन लागू है। वीवीआईपी के स्वतंत्रता भवन कार्यक्रम स्थल और संत रविदास मंदिर कार्यक्रम को देखते हुए 23 फरवरी यानी की आज सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस की शहरवासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से वाहन लेकर निकलें।

इन जगहों पर नहीं जायंगे वाहन

एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय ने बताया कि 23 फरवरी को सामनेघाट पुल पश्चिमी से किसी भी प्रकार का वाहन बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। रामनगर चौराहा से पड़ाव या विश्वसुंदरी पुल के रास्ते अपने गंतव्य निकलेंगे। किसी भी बड़े वाहन, बस आदि को भिखारीपुर, बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को लठिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

इन वाहनों को चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। जौनपुर से आने वाले वाहनों को जलालपुर चौराहा से करखियांव नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें बाईं ओर मोड़ दिया जाएगा। थानागद्दी, चंदवक, सिंधौरा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। करखियांव अमूल प्लांट, बनास डेयरी कार्यक्रम व भीड़ को देखते हुए 23 फरवरी की सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। दो पहिया वाहन के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

इन वाहनों को परमपुर अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो जंसा, कपसेठी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हरहुआ फ्लाईओवर पर केवल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे। लखनऊ व जौनपुर की तरफ यात्रा करने वाले वाहन हरहुआ चौराहा से डायवर्जन का पालन करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। लखनऊ व जौनपुर की तरफ यात्रा करने वाले वाहन पुलिस चौकी बाबतपुर से बड़ागांव थाना की तरफ डायवर्ट होंगे, वह बसनी, कपसेठी, मड़ियाहू होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Banarasi

Share
Published by
Banarasi

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago