Others States

भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष द्वारा ममता बनर्जी पर कथित अमर्यादित टिप्पणी प्रकरण में चुनाव आयोग ने माँगा जिलाधिकारी से रिपोर्ट

ईदुल अमीन

डेस्क: बर्धमान-दुर्गापुर संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे दिलीप घोष पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बर्धमान के ज़िलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि ज़िलाधिकारी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। तृणमूल कांग्रेस नेताओं के मुताबिक़, दिलीप घोष ने सुबह की सैर के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद के बारे में कहा था कि वो क्रिकेटर के तौर पर उनका सम्मान करते हैं, लेकिन यह राजनीति है।

घोष ने कहा था, ‘वो दीदी का हाथ पकड़ कर यहां आए हैं। लेकिन दीदी को उनके घर के लोग ही धक्के मार कर गिरा दे रहे हैं। इसी तरह पता भी नहीं चलेगा कि बंगाल के लोगों ने उन्हें कब धक्का देकर गिरा दिया। दीदी गोवा में ख़ुद को गोवा की बेटी बताती हैं और त्रिपुरा में त्रिपुरा की।’ इसके बाद, उन्होंने कथित रूप से ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ अश्लील टिप्पणी की।

ध्यान रहे कि दिलीप घोष पिछली बार मेदिनीपुर सीट से जीते थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदलकर बर्धमान-दुर्गापुर कर दी गई है। टीएमसी ने इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को मैदान में उतारा है।पश्चिम बर्धमान ज़िला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी की वजह से दिलीप मेदिनीपुर से यहां आए हैं। वो ऐसी ऊटपटांग टिप्पणियों से अपने लिए माहौल बनाना चाहते हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

13 mins ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

50 mins ago

फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने बाज़ार से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेने की का किया फैसला, बताया ‘फैसला व्यावसायिक है’

शफी उस्मानी डेस्क: फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों…

1 hour ago