Categories: Crime

मऊ – जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

संजय कुमार
मऊ : 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस लाइन्स में नियत समय पर जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला के हाथो झण्डा फहराकर मनाया गया।व परेड सलामी लिया गया बाद सलामी परेड निरीक्षण किया गया इस अवसर पर विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम आयोजित हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जब पहली बार भारत को अपना संविधान मिला तब से भारत हर साल 26 जनवरी 1950 से गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है भारतीय इतिहास में गणतंत्र दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि ये हमें भारतीय स्वतंत्रता से जुड़े हर-एक संघर्ष के बारे में बताता है साथ ही उन्होंने मऊ के जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मऊ को एक संवेदनशील जिला माना जाता है लेकिन यहा के लोगो के सहयोग से बीते त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराया गया, इन त्योहारो में न केवल जनता का सहयोग रहा बल्कि पुलिस की सक्रियता के कारण ऐसा सम्भव हो सका।
इसी प्रकार आगामी विधान सभा के चुनाव में भी जनता और पुलिस की सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता है। मतदान जागरूकता को लेकर जनता को सचेत करते हुए बताया गया कि जनता को इस चुनाव में भारी मा़त्रा में सहभागिकता करना चाहिए। क्योकि अक्सर देखा गया है रिसर्च में पाया गया है जहाॅ मतदान का प्रतिशत अधिक है वहा विकास अधिक है वहा के जनप्रतिनिधी को आपके बारे में मजबूर होकर सोचना पड़ता है आने वाली सरकार को मजबूर होकर आपके कल्याण के बारे में सोचना पड़ता है। इस चुनाव में पुलिस कर्मियो के लिए भी विशेष पद्वति के तहत मत देने की व्यवस्था की जा रही है। वह भी इसमें सक्रिय सहभाग करें। अन्त में उन्होने कहा हमारे द्वारा अन्य कई जनपदो में परेड़ देखने का अवसर मिला लेकिन मऊ पुलिस लाइन्स के ग्राउंड जैसा सुनहरा परेड कही देखने को नही मिला। पुलिस लाइन्स के ग्राउंड पर मौजूद जनता के कानों में यह आवाज जाते ही तालियों की गड़गड़ाहट गुज उठी।जिलाधिकारी द्वारा अन्त में उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक मुनिराज अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस के सभी शाखाओं के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

22 hours ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago