Categories: Crime

बसपा ही प्रदेश का विकास कर सकती है,इसी में सबका सम्मान है -उमेश चन्द पांडे

संजय ठाकुर
मऊ : 353 विधान सभा मधुबन के चन्नापार क़स्बा मे वुधवार को आयोजन नुकड़ सभा मे बसपा नेता नन्हे चौधरी व मधुबन विधान सभा से प्रत्याशी उमेश चन्द पाण्डेय थे उमेश चन्द पाण्डेय ने कहा कि बसपा ही उत्‍तर प्रदेश का विकास कर सकती है। बसपा में ही सबका सम्‍मान है। भाजपा के नोटबंदी से गरीब किसान, जवान, व्‍यापारी सारे लोग परेशान और बेहाल है। देश और प्रदेश के विकास का पहिया रुक गया है। भाजपा केवल दो वर्गो के लोगों को लड़ाकर राजनीति करना चाहती है। देश के आजादी में सभी वर्गो का योगदान है।

बसपा नेता नन्हे चौधरी ने कहा एक वो समय था जब  दशरथ ने अपने बेटे को 14 साल बनवास जाने को कहा तो अपने पिता के मर्यादा के लिए श्रीरामचन्द्र ने 14 साल के लिये बनवास चले गए और एक ये समय है जो अपने कुर्सी बचाने के लिए अपने पिता को ही बनवास भेज दिया इसलिए कहते है जो अपने पिता का न हुआ वो हमारा और आपका क्या होगा।
नन्हे चौधरी ने कहा कि हमारी ही धरती पर कल्पनाथ राय जैसा विकास पुरुष आया था उनके बाद कोई विकास किया तो वो हमारे विधायक उमेश चन्द पाण्डेय है बात करते है लोग समाजवादी पार्टी की यही बगल में एक बालक मरा था तो समाजवादी पार्टी ने कुछ नही किया लेकिन इसी विधायक ने उसे 3 लाख का लोहिया आवास देने का काम किया और उनका घर बनवाने का वादा पूरा किया इस लिए मैं आप लोगो से अपील करता हु की आने वाले 4 मार्च को हाथी के निशान पर वोट देकर बहन जी की सरकार बनाए
इस अवसर पर जनवादी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर,वर्तमान विधायक व प्रत्याशी उमेश चन्द पाण्डेय,बसपा मण्डल कोआर्डिनेटर व जिले के प्रभारी अशोक कुमार गौतम,नन्हे चौधरी, युवा नेता सुबहान पठान,युवा नेता आनन्द सोनी,सुधीर यादव,नरेंद्र भारती,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago