Categories: Crime

रेलवे की बड़ी घोषणा,ट्रेन टिकट बुकिंग में आधार कार्ड होगा अनिवार्य

करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेलवे का 2017-18 का नया बिजनेस प्लान लॉन्च किया।और रेलवे ने एक बड़ी घोषणा करते हुए जल्द ही ट्रेन टिकेट बुकिंग में आधार नंबर को अनिवार्य बनाने का मन बना लिया है।  कहा ऐसा जा रहा है कि ट्रेन टिकट बुकिंग में होने वाली फर्जीवाड़े और बल्क में होने वाली टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ऐसा कदम उठाने जा रही है।

ट्रेन टिकट बुकिंग में इस सिस्‍टम के लागू होते ही बिना आधार नंबर के ऑनलाइन टिकट की बुकिंग नहीं हो पाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 1 अप्रैल से छूट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। फिलहाल इसे तीन महीने के ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा। 2017-18 के नये बिजनेस प्लान में कैशलेस टिकटिंग सिस्टम का टारगेट रखा गया है। साथ ही रेलवे स्‍टेशन पर एक हजार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त इंटिग्रेटेड टिकटिंग एप के भी मई में लॉन्च होने की सम्भावना जताई जा रही है, ताकि कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा सके। आईआरसीटीसी पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी होगा।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

3 days ago