Categories: Crime

भदौरिया को न्याय न मिला तो आंदोलन करेंगी थारू महिलायें

फारुख हुसैन 

पलिया कलां( खीरी)// गौरीफंटा के पत्रकार महेश सिंह भदौरिया को एसएसबी के जवानों द्वारा कि ये गये कथित घ्रणित कार्य पर रोष व्यक्त करते थारू जन कल्याण मंच के संयोजक रजनीश ने कहा की योगी के शासन में सस्त्र  सीमा बल के शोषण का शिकार अब केवल सीमा पर रहने वाले थारू जन जाति के लोग ही नही उनकी बात सरकार तक पहुचाने वाले पत्रकार भी होने लगे हैं।

एसएसबी के जवानों द्रारा शोषण किये जाने की शिकायतें बार बार आती रही है लेकिन उनके अधिकारी बस कार्यवाही की बातें करते हैं और दूसरी जगह ट्रास्फर कर मामला सुलझाने में लगे रहते है इससे पहले भी एसएसबी के जवानों ने त्रिकोलिया गांव में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी तब भी थारू समाज के लोगों ने जम कर विरोध दर्ज कराया था बाद में फिर मुकदमा भी लिखा गया।  यदि महेश सिंह भदौरिया को न्याय मिलने में जरा भी हिला हवाली की गयी तो थारू महिलायें सड़क पर उतरने से गुरूज नही करेंगी।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

37 mins ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

24 hours ago