Categories: National

ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह गये लम्बी छुट्टी पर

आफताब फारुकी

नई दिल्ली (डेस्क)। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्वीट कर जानकारी दी है कि कानून से जुड़े एक कोर्स के लिए वह तीन महीने की छुट्टी पर गए हैं।

इससे पहले बीजेपी सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया था कि ‘सीबीआई नरसंहार’ में शामिल लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजेश्वर सिंह को सस्पेंड करने वाले हैं और अगर ऐसा हुआ तो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मामले दायर कर रखे हैं, उनसे वह हट जाएंगे।

स्वामी ने एक ट्वीट में कहा था, ‘सीबीआई नरसंहार के खिलाड़ी अब ईडी के राजेश्वर को सस्पेंड करने वाले हैं, ताकि वह ‘पीसी’ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकें। अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए भ्रष्ट से लड़ने की कोई वजह नहीं रहेगी, क्योंकि मेरी सरकार उन्हें बचाने पर तुली है। ऐसे में मैंने भ्रष्टाचार के जो मामले दायर किए हैं उन सभी से हट जाऊंगा। स्वामी अकसर पूर्व वित्तमंत्री पी। चिदंबरम को पीसी कहते हैं। ईडी अधिकारी सिंह चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े़ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

3 days ago