Categories: BiharNationalPolitics

बिहार में अपनी लोकसभा सीटो की कुर्बानी देने को तैयार है उपेन्द्र कुशवाहा

आदिल अहमद

डेस्क (पटना). चुनावों के मद्देनज़र बिहार के सीट पर अब जोड़ तोड़ के लिये एनडीए में सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। इस क्रम में आज केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा की।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष ने अपने आवास पर पासवान से मुलाकात की और सीट शेयरिंग को लेकर विचार-विमर्श किया। कुशवाहा इससे पहले बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मिले और कहा कि वह बिहार में अपनी लोकसभा सीटों की ‘कुर्बानी’ देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सहयोगी पार्टियों से की गई अपील मानने के लिए तैयार हैं।

कुशवाहा ने पिछले हफ्ते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें थीं कि वह एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार में लड़ने के लिए सीटों की ‘सम्मानजनक’ संख्या चाहते हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने संकेत दिए कि वह बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने रह सकते हैं।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी ने 30, सात और तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और क्रमश: 22, छह और तीन पर जीत दर्ज की थी।हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से सीट शेयरिंग को लेकर नई व्यवस्था बनी है। पिछले हफ्ते अमित शाह ने घोषणा की थी कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कुशवाहा और पासवान को सीटों का ‘त्याग’ करने के लिए कहा था।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

3 days ago