Categories: Crime

जिला पंचायत सदस्य हत्याकांड के विरोध में आये अफजाल अंसारी, लाश सड़क पर रख किया प्रदर्शन, कहा 8 सालों से करण्डा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध

विकास राय

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की हत्या में करण्डा थाने के कारखास सिपाही की भूमिका संदिग्ध है। यह आरोप गाजीपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने शनिवार को हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हौसलाबूलद अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या में स्थानीय थाने की चर्चित पुलिसकर्मी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बीते 8 सालों से यह पुलिसकर्मी इस थाने में तैनात है, जो कि नियम विरुद्ध है, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन का इसे लगातार संरक्षण मिल रहा है। जिस वजह से क्षेत्र के अपराधियों से इसके तालमेल होने से इनकार नही किया जा सकता। संभव है कि इसकी जानकारी में ही अपराधी तमाम वारदातों को अंजाम देते हो। उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष और सिपाही के स्थानांतरण की मांग करते हुए 48 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की मांग की है। इसके साथ ही रेहटीमालीपुर के प्रधान पति की ढाई महीने पूर्व हुई हत्या के मामले के भी खुलासे की मांग की है।

मालूम हो कि बीती रात जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की घर के बाहर ही हौसला बंद अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आज सुबह मृतक का शव सड़क पर रख सांसद अफजाल अंसारी और जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव सैकड़ों की तादात में नेताओं कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए थे। प्रशासन द्वारा काफी मानमनौवल के बाद और सांसद अफजाल अंसारी की मांग पर आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। अफजाल अंसारी द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने और पुलिस कर्मी पर संदेह जाहिर किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस कप्तान ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें लगा दी है। धरने में मन्‍नू अंसरी, जेपी चौरसिया, मुन्‍नन यादव, जिला पंचायत सदस्‍य सत्‍या यादव, सुभाष राम, लालबहादुर यादव, विवेक सिंह शम्मी, कमलेश यादव दीपक उपाध्याय, नगीना यादव, शशि यादव, नंदे, करिया यादव प्रधान, किशोर यादव, मुलायम यादव, अमरजीत यादव, शेष नाथ यादव प्रधान, हरिकेश यादव प्रधान, परशुराम बिंद, रामबचन यादव प्रधान, सुभाष, उपेंद्र यादव प्रधान, रामप्रवेश मिश्र, अरुण, अजय यादव, फेकू यादव, बसंत यादव, शिवबच्‍चन यादव, जमशेद खां, जमाल खां, राजेश यादव, सत्‍येंद्र गोड़, लल्‍लन बिंद समेत ढेर सारे लोग मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

कल करेगे अरविन्द केजरीवाल समर्पण, वीडियो बयान जारी कर कहा ‘देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हु, मुझे फक्र है’

मो0 कुमेल डेस्क: कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद…

23 hours ago

आज़म खान की सज़ा पर बोली उनकी पत्नी तन्जीन फातिमा ‘सबूतों के आधार पर सजा नही हुई है, बल्कि सजा देना था इसीलिए सज़ा हुई है’

एच0 भाटिया रामपुर: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान को रामपुर के एमपी…

23 hours ago

वाराणसी: पोलिंग के दिन कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया निगरानी में, बोले अजय राय ‘ये लोकतंत्र की हत्या है’

तारिक़ आज़मी वाराणसी: आज लोकसभा चुनाव 2024 के 7वे और अंतिम चरण में वाराणसी में…

1 day ago

लोकसभा चुनाव: UP में 1 बजे तक 39.31% मतदान, महराजगंज में सबसे अधिक, गोरखपुर में सबसे कम हुआ मतदान

शफी उस्मानी वाराणसी: बढती गर्मी के बीच चुनाव की सरगर्मियां भी छाई हुई है। इसी…

1 day ago