Categories: Special

भैया मुझे बचा लीजिये….. उन्नाव की निर्भय ने तोडा था इस आखरी लफ्ज़ के साथ दम

मोहम्मद कुमैल

कानपुर. उन्नाव की रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता ने देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर आख़िरी सांस ली। बलात्कार के आरोपियों ने उसे ज़िदा जला दिया था। जिसमें वो 90 फ़ीसदी जल गई थी। पीड़िता के परिजनों का कहा है कि उसके आखिरी शब्द थे ‘हमें बचा लीजिए’। पीड़िता के भाई ने बताया कि, ‘उसके आखिरी शब्द थे कि भईया हमें बचा लीजिए। हमने कहा कि बहन हम बचाकर ले जाएंगे। लेकिन हम बचा नहीं पाए। जो दोषी हैं, उनको भी वहीं जाना है, जहां हमारी बहन पहुंच चुकी है। हमें सरकार से बस यही इंसाफ चाहिए।’

पीड़िता को गुरुवार को उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ़्ट कर दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सफ़दरजंग अस्पताल में पीड़िता के लिए अलग आईसीयू बनाया गया था। जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही थी। लेकिन आख़िरकार उसे बचाया नहीं जा सका। उधर, रेप पीड़िता के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि लड़की के जलाए जाने के बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। और ये धमकी वो दे रहे हैं जिन आरोपियों ने उसे जलाया था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे आग के हवाले करने से पहले उसके साथ मारपीट की गई और चाकू से गोदा गया। हमला करने वाले वही लोग थे, जिन पर उससे रेप करने का आरोप था। वह अपने रेप मामले में कोर्ट की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी, तभी पांच लोगों ने उसे घेरकर आग के हवाले कर दिया। जब पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा था, तो वह पूरे रास्ते होश में थी, और उसने पांचों आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस को बयान दिया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया, ‘तड़के चार बजे मैं रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी। पांच लोग (उसने नाम भी बताए) मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मुझे घेर लिया और पहले डंडे से मेरे पांव पर मारा और फिर मेरी गर्दन पर चाकू वार किया। उसके बाद उन्होंने मुझ पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।’ साथ ही उन्होंने बताया, ‘जब मैंने चिल्लाना शुरू किया तो भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को बुलाया गया।’

pnn24.in

Recent Posts

जेल से बाहर निकलते ही बोले केजरीवाल ‘देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है, सभी को मिलकर इसके लिए संघर्ष करना है’

तारिक़ खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से अपने…

1 day ago

संयुक्त राष्ट्र में इसराइल और अमेरिका द्वारा ज़बरदस्त विरोध के बावजूद भारी बहुमत ने फलस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया

आफताब फारुकी डेस्क: संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने फ़लस्तीन की सदस्यता का समर्थन किया है।…

1 day ago

मालदीव सरकार ने कहा ‘भारत के सभी सैनिक मालदीव छोड़ कर गए’

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव का कहना है कि भारत के सभी सैनिकों ने इस द्वीप…

1 day ago

पूर्वी युक्रेन में आगे बढ़ रहे रूस पर युक्रेन का दावा ‘हमला नाकाम किया’

मो0 कुमेल डेस्क: रूस की तरफ़ से लगातार हो रही बमबारी की वजह से इस…

1 day ago