आदिल अहमद
भोपाल: CAA और NRC के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अब बात भाजपा के खुद की पार्टी के अन्दर भी पहुच चुकी है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता इस मुद्दे पर दुविधा में नजर आ रहे हैं, कि वे पार्टी का साथ दें या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़े रहें। इसी कड़ी में इंदौर में भाजपा के मंडल और मोर्चे से जुड़े विभिन्न पदों पर काम करने वाले लगभग 90 सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NDTV की खबर में इस बात का खुलासा किया है कि इस्तीफा देने वाले भाजपा नेताओं में में सबसे बड़ा नाम है राजिक फर्शीवाला का। राजिक को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खास माना जाता है। हालांकि भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सदस्यों ने किसी अन्य पार्टी का साथ देने से फिलहाल इनकार कर दिया है।
इंदौर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अल्पसंख्यक नेता राजिक फर्शीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करके असंवैधानिक कदम उठाया है, इसलिए सभी सदस्य अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष को दे रहे हैं।
इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएए के जरिए देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। ऐसे में वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा देंगे।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बाद अब महाविकास…
संजय ठाकुर डेस्क: वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने…
प्रमोद कुमार डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी…
आफताब फारुकी डेस्क: बिहार के किशनगंज से कांग्रेस के सांसद और वक़्फ़ संशोधन बिल के…
ईदुल अमीन डेस्क: स्पेन में आई भीषण बाढ़ के बाद अब स्थानीय जनता का प्रशासन…
फारुख हुसैन डेस्क: दिल्ली में कनाडा उच्चायोग के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे…