Categories: Others States

बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः 49 एचसीएस के तबादले, अनेक एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट बदले

अब्दुल बासित मलक

चंडीगढ़(यमुनानगर) :- हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार शाम 49 एचसीएस को बदल दिया गया। इनमें अनेक एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। जगनिवास रोहतक के नए सिटी मजिस्ट्रेट होंगे। रंजीत कौर को पीडब्ल्यूडी भवन एवं सड़कें विभाग से हटा दिया गया है। केके भादू अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का जिम्मा संभालेंगे। विवेक पदम सिंह को एडीसी हिसार व फतेहाबाद लगाया गया है। जगदीप ढांडा विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी भवन एवं सड़कें लगाए गए हैं।

वत्सल वशिष्ठ एडीसी पलवल अतिरिक्त कार्यभार, महाबीर प्रसाद अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, अमरदीप सिंह एसीईओ मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी गुरुग्राम का कामकाज संभालेंगे। प्रवेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी होंगे। सत्येंद्र दूहन को एडीसी कैथल का अतिरिक्त जिम्मा मिला है। सतबीर सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम बल्लभगढ़ होंगे। सुभिता ढाका को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर लगाया गया है।

पूजा छनवारिया सीईओ जिला परिषद यमुनानगर, अजय चोपड़ा, सीईओ जिला परिषद भिवानी, भरत भूषण गोगिया संपदा अधिकारी एचएसवीपी-वन, मीनाक्षी दहिया सीईओ जिला परिषद कैथल, महेश कुमार एसडीएम भिवानी, गगनदीप सिंह अतिरिक्त निदेशक प्रशासन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, किरण सिंह एसडीएम शाहबाद व विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।

परमजीत चहल को संपदा अधिकारी एचएसवीपी फरीदाबाद, अलका चौधरी को मंडलायुक्त फरीदाबाद कार्यालय में ओएसडी, सुरेंद्र पाल को संयुक्त आयुक्त प्रशासन महिला मेडिकल कॉलेल खानपुर कलां, सुरेंद्र सिंह द्वितीय को सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत, वेद प्रकाश को एसडीएम अतिरिक्त प्रभार लगाया गया है।

भारत भूषण एडीसी यमुनानगर, मनीष कुमार फोगाट एसडीएम नारनौल, संयम गर्ग संयुक्त आयुक्त नगर निगम पंचकूला, विकास यादव एसडीएम नारनौंद, जितेंद्र कुमार चतुर्थ सिटी मजिस्ट्रेट पलवल, रविंद्र कुमार एसडीएम बावल, सोनू राम एसडीएम पिहोवा लगाए गए हैं।

मनदीप कुमार एचएसएससी के परीक्षा नियंत्रक, राहुल मित्तल जीएम हरियाणा रोडवेज हिसार, संजय कुमार सीईओ जिला परिषद सोनीपत, प्रीतपाल सिंह एसडीएम सफीदों, 2019 बैच के गगनदीप सिंह सीईओ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, अनुभव मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट फतेहाबाद, नवीन कुमार एसडीएम टोहाना, दलजीत सिंह सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़ होंगे।

रणबीर सिंह को एसडीएम कनीना, संदीप कुमार को एसडीएम तोशाम, राजेश पुनिया को एसडीएम कालका का अतिरिक्त कार्यभार, आदेश कुमार को एसडीएम पलवल का अतिरिक्त जिम्मा, दिलबाग सिंह को एसडीएम ऐलनाबाद, ब्रह्म प्रकाश को सीईओ जिला परिषद रोहतक, प्रवीण कुमार को सीईओ जिला परिषद फतेहाबाद, जगदीश चंद्र को एसडीएम लोहारू, नवदीप सिंह को एसडीएम सांपला का अतिरिक्त जिम्मा मिला है। दर्शन कुमार को एसडीएम जगाधरी व संजीव कुमार सिटी मजिस्ट्रेट रेवाडी़ लगाया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

10 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

10 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

10 hours ago