Special

सोशल मीडिया पर वायरल होता इंदौर का वीडियो, घटना के विस्तृत समाचार सहित जाने कब और कैसे हुई है घटना, तथा क्या हुई है पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही ?

तारिक खान

डेस्क। विगत तीन दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पुलिस कांस्टेबल एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा कर बेरहमी से पिटाई कर रहे है। वीडियो के साथ वायरल होती पोस्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वीडियो इंदौर का है। साथ ही पोस्ट में पुलिस विभाग से इन दो कांस्टेबल पर कार्यवाही की मांग किया जा रहा है। वीडियो के साथ पोस्ट कापी पेस्ट के तर्ज पर जारी है। रोज़ ही किसी न किसी व्हाट्सएप ग्रुप में ये वीडियो आ जा रही है और पोस्ट दिया जा रहा है।

देखे वायरल वीडियो

हमने इस वायरल होते हुवे वीडियो की तफ्तीश किया तो वायरल होता वीडियो सत्य पाया गया। घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जनपद के परदेसीपूरा की है जहा एक 35 वर्षीय युवक कृष्णकांत कुजीर है। कृष्णकांत को पुलिस वाले बर्बरता पूर्वक मार रहे है और उसका बेटा उन पुलिस वालो से रहम की भीख मांग रहा है। इस वीडियो में दिखाई गई घटना लगभग सत्य सामने आई। घटना मंगलवार 6 अप्रैल की होना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जाँच भी शुरू हो गई है।

इस सम्बन्ध में बताया गया कि कृष्णकांत कुजीर को मास्क न लगाने पर पुलिस कर्मियों ने बर्बरता पूर्वक मारा है। वही इंदौर के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) आशुतोष बागरी ने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में बताया कि वीडियो को काटछाट कर वायरल किया जा रहा है जबकि हकीकत ये है कि पुलिस कर्मियों ने जब ऑटो ड्राईवर कृष्णकांत कुजीर को मास्क न पहने होने पर जब रोका तो उसने पुलिस कर्मियों से गाली गलौंज और अभद्रता किया तथा उनकी कालर पकड लिया और मारपीट की कोशिश किया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने इसकी पुष्टि किया कि दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जाँच का आदेश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो काट छाट के वायरल किया जा रहा है ताकि पुलिस वालो के छवि को ख़राब किया जा सके। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुंजीर स्मैक का आदी है और उसके खिलाफ चाकूबाजी तथा जबरिया उगाही के मामले भी दर्ज हैं। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के साथ साथ विपक्ष के निशाने पर सत्ता पक्ष भी है। वायरल वीडियो के हवाले से सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के रवैये की तीखी आलोचना कर रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस मामले में राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

13 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

13 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

13 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

14 hours ago