National

सपा के सिम्बल से ही लड़ेगे शिवपाल की पार्टी के प्रत्याशी

आदिल अहमद  

डेस्क। शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर ही उतारेंगे। उनके प्रत्याशियों का कोई अलग सिंबल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

शिवपाल ने कहा है कि हमने पहले ही कह दिया है कि अखिलेश को हमने अपनी सूची दे दी है। यह भी कहा है कि अपने स्तर पर सर्वे करा लें। जितने जिताऊ उम्मीदवार हैं, उन्हें चुनाव में उतारा जाए। वे हमारी सूची पर काम कर रहे हैं। पूरी तरह से इत्मीनान हो जाएगा तो हम दोनों बैठक कर तय कर लेंगे। अब कहीं कोई संशय नहीं है।

मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव के मामले में शिवपाल ने कहा है कि उन्हें अभी पार्टी के लिए ही काम करना चाहिए। बताते चले कि चल रही अटकलों को अपर्णा यादव ने खारिज कर दिया है जिसमे ये दावा किया जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल हो सकती है। इस दरमियान शिवपाल यादव ने बहु अपर्णा यादव को नसीहत भी दिया है कि उन्हें अभी सपा में ही रहना चाहिए और पार्टी के लिए काम करना चाहिए।

बताते चले कि बीते कई दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। वह 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। जिसके बाद से समय-समय पर उनके भाजपा में जाने की बातें कही जा रही थी। पर कई बार वह खुद भी इसका खंडन कर चुकी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

12 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

13 hours ago