Bihar

तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुवे नितीश तो शुरू हुई सियासी अटकले, नितीश ने परम्परा है कहकर टाला बात, देखे क्या कहते है विधान सभा के आकडे

शाहीन बनारसी

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुवे नितीश कुमार को लेकर सियासी अटकले जारी है। कड़े प्रतिस्पर्धा के क्रम में इस प्रकार से नितीश कुमार द्वारा तेजवी की इफ्तार पार्टी में शामिल होना सियासी जानकारों को मुद्दा दे रहा है। सियासत के जानकार इसको सियासी आकड़ो से जोड़ कर भी देख रहे है। आज नितीश कुमार ने इस इफ्तार पार्टी में अपनी शिरकत को परंपरा करार देकर इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश किया है।

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी में निमंत्रण मिला था तो गए थे, यह परंपरा रही है। इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। इफ्तार पार्टी तो सरकार की तरफ से भी हम लोग शुरू से करवा रहे हैं। सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाता है। दूसरी पार्टी वाले भी करवाते हैं तो निमंत्रण मिलता है तो इसका सम्मान करना ही चाहिए।

वही दूसरी तरफ सियासी जानकार आकड़ो की गणित भी बैठालने में लग गए है। जहा महागठबंधन का हिस्सा मान कर नितीश कुमार की पार्टी जदयू की सीट जोड़ने पर बहुमत का आकडा पार करती संख्या भी दिखाई देने लगती है। मगर ये सभी कुछ महज़ कयास ही है। वही नितीश द्वारा इसको परंपरा बताये जाने की बात के बाद कुछ कयास को पूर्ण विराम भी लग रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अंतरिम ज़मानत नहीं मिलने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एनडीए विधायक एचडी रेवन्ना को पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहीन बनारसी डेस्क: कथित सेक्स स्कैंडल मामले में चर्चित हुवे हासन लोकसभा सीट से एनडीए…

57 mins ago

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

18 hours ago