Others States

जाने आतिशबाजी के चलते दीवाली के दिन किन-किन जगहों पर लगी आग

शाहीन बनारसी(इनपुट-सायरा शेख)

महाराष्ट्र: दिवाली पर लोगो ने खूब आतिशबाजी किया तथा पटाखे जलाए जिसके चलते कई जगहों पर आग लगने जैसी कई घटनाएं सामने आई। आतिशबाजी के कारण मुंबई सहित ठाणे, पुणे और पालघर में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। मुंबई से सटे मीरा भायंदर से लेकर विरार तक कई जगह रिहायशी इमारतों और गोदाम में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। मीरा भायंदर रोड पर गोल्ड नेष्ट परिसर की एक इमारत के तीसरे मंजिल पर मौजूद घर मे आग लगी तो वहीं दूसरी घटना काशीमीरा परिसर में पड़ने वाले वेस्टर्न होटल के समीप इमारत में 11वीं मंजिल के घर मे आग लग गई थी।

बताते चले कि विरार में भी एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की सभी घटनाओं की सूचना मिलने के तुरन्त बाद दमकल विभाग ने घटनास्थल पर जाकर आग बुझाया। आग में किसी के जलने की कोई ख़बर नहीं है। पुणे से भी रात में आग लगने के 16 कॉल मिलने की खबर है।

मुंबई के गोकुलधाम में एक इमारत की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। इसके अलावा भी रात भर दमकल विभाग की घंटी बजती रही। हालांकि मुंबई में अभी तक कुल कितने कॉल आए, इसकी संख्या दमकल विभाग ने नहीं बताई है। वहीं ठाणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बिल्डिंग के घरों को लक्ष्य कर रॉकेट दाग रहा है। पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है।

Banarasi

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago