Varanasi

भदोह: दुर्गापूजा पंडाल में लगी आग में झुलसने वालो की संख्या पहुची 52, वाराणसी ट्रामा सेंटर में गम्भीर रूप से झुलसे 35 श्रद्धालु हुवे रिफर, जाने पल पल के हालात, सीपी वाराणसी खुद रखे है एक एक पल पर नज़र

तारिक़ खान/ए0 जावेद

प्रयागराज: वाराणसी के पडोसी जनपद भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र स्थित एकता क्लब के दुर्गापूजा पंडाल में आरती के समय लगी आग में कुल 52 लोगो के झुलस जाने के समाचार की पुष्टि हुई है। भदोही जिलाघिकारी द्वारा जारी किये गए बयान में झुलसने वालो की संख्या 52 होने की पुष्टि हुई है। जिसमे गम्भीर रूप से झुलसे कुल 35 मरीजों को अब तक वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। भदोही से रेफर होकर आये इस दुर्घटना में झुलसे श्रधालुओ में कुछ को कबीरचौरा के मंडलीय चिकित्सालय के बर्न यूनिट में भी इलाज हेतु रखा गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह खुद मौके पर मौजूद होकर इलाज के लिए कोई समस्या किसी मरीज़ को न हो पाए इसके लिए पैनी नज़र बनाये हुवे है।

वही अभी तक हुवे समाचारों की पुष्टि के अनुसार इस अग्निकांड में 1 लोगों की मौत भी हुई है। बताते चले कि घटना औराई कोतवाली क्षेत्र में लगे एकता क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में हुई है। आरती के समय पंडाल में किसी कारण से भीषण आग लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में मौजूद थे। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब द्वारा नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने की वजह से नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।

रविवार रात आठ बजे करीब 150 लोग पंडाल में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने पहुंचे थे। आरती के समय ही पता नहीं कैसे पंडाल में आग लग गई? देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया। आग देख पंडाल में भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए और आग से झुलस कर घायल हो गए। गौरतलब हो कि औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब द्वारा नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है।

एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने की वजह से नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। रविवार रात आठ बजे करीब डेढ़ सौ लोग पंडाल में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने पहुंचे थे। आरती के समय ही पता नहीं कैसे पंडाल में आग लग गई? देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में ले लिया। आग देख पंडाल में भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए और आग से झुलस कर घायल हो गए।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

हांगकांग और सिंगापूर में बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद अब एवरेस्ट और एमडीएच मसालों की गुणवत्ता अमेरिका ने भी जांचने का दिया आदेश

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी FDA (फ़ुड एंड…

2 hours ago

अभी भी सुलग रही मणिपुर में हिंसा की चिंगारी, सीआरपीऍफ़ कैम्प पर हमला, दो जवान शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर में जल रही नफरत की अग्नि ठंडी होने का नाम नही…

3 hours ago

जाने क्या है ‘इतेफादा’ का मायने जिसका प्रयोग इसराइल के खिलाफ हो रहे अमेरिका में प्रदर्शन के दरमियान पोस्टरों पर हो रहा है

शाहीन बनारसी डेस्क: अमेरिका के कुछ जानेमाने विश्वविद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से ग़ज़ा को…

23 hours ago