Crime

वध हेतु ले जा रहे गोवंश सहित चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़े लोहता के रामवृक्ष सिंह ‘भोला’ और दुलारे बिन्द

अनुराग पाण्डेय

वाराणसी: चंदौली पुलिस को मुखबिर की सुचना पर आज शनिवार की अहल-ए-सुबह एक बड़ी सफलता गौ तस्करों के खिलाफ उस समय हाथ लगी जब दो राशि गौवंश सहित लोहता के भिटारी निवासी रामवृक्ष सिंह ‘भोला’ और भभुआ निवासी दुलारे बिन्द पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष शहाबगंज को जरिया मुखबिर सुचना मिली कि एक मैजिक वाहन से गौतस्कर इलाके से होकर तस्करी करने बिहार जाने वाले है। जानकारी पर यकीन कर आज शनिवार की अहल-ए-सुबह थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मुखबिर की बताई जगह टिर्री चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दरमियान एक संदिग्ध टाटा मैजिक ACE जिसका पंजीकरण नम्बर UP-54D-4179 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देख कर वाहन चालक अपनी गाडी तेज़ी से भगाते हुवे गोपई माईनिंग पुलिया के तरफ भागा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुवे गोपई माईनिंग पुलिया के निकट धर दबोचा। गाडी की तलाशी में वाहन के अन्दर बड़ी ही क्रूरता के साथ भर कर रखे हुवे दो गौ-वंश बरामद हुवे। थाने लाकर पूछताछ में दोनों ने अपना नाम वाराणसी के लोहता स्थित भिटारी निवासी रामवृक्ष सिंह ‘भोला’ तथा दुसरे ने अपना नाम दुलारे बिन्द बताया। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

20 hours ago