National

‘इंडिया’ गठबंधन ने जारी किया एंकरों की लिस्ट, कहा ‘पादुका पूजक’ इन टीवी एंकरों का करेगे बहिष्कार

शफी उस्मानी

डेस्क: 13 सित्म्बर को ही इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला लिया गया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने उन एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा। इस लिस्ट में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इन एंकर्स की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 13 सितम्बर को इस बारे में फैसला लिया था। जिन एंकर्स को इंडिया गठबंधन ने ब्लैक लिस्ट किया है उनके नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाक़त, शिव अरूर, सुधीर चौधरी तथा सुशांत सिन्हा शामिल है।

इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अक्सर विवादों में रहने वाले आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘इंडिया गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया। इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।’

इसी हफ़्ते कर्नाटक में सुधीर चौधरी पर अपने एक शो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी जिस पर कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, ‘तो इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों को लिस्ट जारी की है जिन्होंने विपक्ष के कहने पर झुकने से इनकार कर दिया। उन्हें इसे तमगे की तरह लेना चाहिए। उन्हें और ताक़त हासिल हो।’

pnn24.in

Recent Posts

कल करेगे अरविन्द केजरीवाल समर्पण, वीडियो बयान जारी कर कहा ‘देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हु, मुझे फक्र है’

मो0 कुमेल डेस्क: कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद…

18 hours ago

आज़म खान की सज़ा पर बोली उनकी पत्नी तन्जीन फातिमा ‘सबूतों के आधार पर सजा नही हुई है, बल्कि सजा देना था इसीलिए सज़ा हुई है’

एच0 भाटिया रामपुर: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान को रामपुर के एमपी…

19 hours ago

वाराणसी: पोलिंग के दिन कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया निगरानी में, बोले अजय राय ‘ये लोकतंत्र की हत्या है’

तारिक़ आज़मी वाराणसी: आज लोकसभा चुनाव 2024 के 7वे और अंतिम चरण में वाराणसी में…

23 hours ago

लोकसभा चुनाव: UP में 1 बजे तक 39.31% मतदान, महराजगंज में सबसे अधिक, गोरखपुर में सबसे कम हुआ मतदान

शफी उस्मानी वाराणसी: बढती गर्मी के बीच चुनाव की सरगर्मियां भी छाई हुई है। इसी…

1 day ago