लखीमपुर (खीरी) – दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की हुई नाकाम कोशिश.प्रशासन हुआ सख्त
फारुख हुसैन
जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश छा गया था और आक्रोशित लोगों ने पलिया के कमल टाकीज चौराहे पर और मेलारोड पर पशुओं का शव रखकर जाम लगाकर आगजनी और तोड़ फोड़ की थी और बाजार को भी बंद करवा दिया था परंतु पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के चलते कुछ ही घंटों में माहौल पर काबू पा लिया गया था ।परंतु इतना सब होने पर भी दूसरे दिन भी कुछ लोगों ने माहौल को बिगाड़ने कोशिश की पुलिस के मना करने पर भी जब वो नहीं माने तो मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया था क्षेत्र में कई जगहों की पुलिस के साथ एस एस बी को भी बुलाया लिया गया था लाठीचार्ज के पुलिस द्वारा लिया गया फैसला एक तरह से उचित भी लगा क्योंकि उसके बाद माहौल एकदम शांत हो गया । पलिया के मेला मैदान चौराहे पर इस हुए लाठीचार्ज के मुद्दों को लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारी एसडीएम शादाब असलम तहसीलदार सीओ जितेन्द्रगिरी कोतवाल पी के झां से काफी देर तक झड़प होती रही । परंतु बीते दिन भी बाजार पूरी तरह हे बंद रहा और बस इक्का दुक्का दौकाने ही खुली रही । फिलहाल डी एम आकाश दीप ने सभी से शांती बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान ने देने और व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों को खोलने की बात कहीं है और पलिया एसडीएम ने भी सभी से शांती बनाये रखने और व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों को खोलने की बात कहीं है ।एक बार फिर से प्रशासन की मेहनत के चलते शांती व्यवस्था पूरी तरह से कायम हो गयी हैं ।