दबंगई पर उतारू अवैध कब्जेदार, सदर तहसील के हरपुर मे राजस्व टीम ने कराया जमीन का पैमाईश, लेकीन नही हटा अवैध कब्जा
मुकेश यादव
मऊ सदर तहसील के ग्राम हर पुर मे- आराजी न 421 पर अबैध कब्जा को हटाने के लिये दस वर्षो से विवाद चल रहा है। तहसील मे बटवारा का मुकदमा रविशंकर, अंजनी सिंह, दयाशंकर आदि से आद्या देवी, सुदर्शन, रामबचन, रामदरश आदि के बीच मे चल रहा था। एसङीएम के द्वारा फैसला रविशंकर सिह के खिलाफ आ गया।
बंटवारे को रविशंकर सिंह ने आदेश को स्वीकार किया तथा कब्जा दिलाये जाने का प्रार्थना पत्र एसङीएम निरंकार सिह को दिया। एसङीएम के आदेश पर लेखपालो की एक टीम रविवार के दिन मौके की पैमाईश कर हकीकत जाना। लेकीन दबंग किसी भी कीमत पर कब्जा छोङने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर दोनो पक्षो के बीच स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी है।
पैमाईश के समय एक दर्जन पत्रकारो का दल कदम कदम पर सबूत तैयार कर रहे थे। मालूम हो की उक्त भुमि मऊ क्रांति न्यूज के ब्यूरो चीफ पूनम सिह के परिवार से समबन्धित थी जिसके कारण पत्रकारो का दल सुबह से ही ङेरा ङाल दिया। अब देखना है सारी हकीकत की जानकारी के बाद भी प्रशासन अवैध कब्जा हटवाता है या फिर ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ होती है। सङक के किनारे कीमती जमीन पर अवैध कब्जा चर्चा मे है।