Categories: Crime

बीपीपी की पढ़ाई जारी रखें तो इग्नू बीए,बीकाम की फीस भी कर सकता है माफ: ए एन त्रिपाठी

संजय ठाकुर
मऊ : इन्दारा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सोमवार को शहर के डीसीएसके पीजी कालेज मऊ के प्रांगण में बीपीपी अभ्यर्थियों की परिचय सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि इग्नू वाराणसी के क्षेत्रीय डायरेक्टर डा ए एन त्रिपाठी ने इग्नू के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ये बीपीपी कोर्स करने का अवसर उन लोगों के लिए है जो किन्हीं कारणों से स्कूली शिक्षा से वंचित थे इस कोर्स में प्रवेश से लेकर अध्ययन सामग्री और सक्षम अध्यापकों द्वारा काउंसलिंग की व्यवस्था सब कुछ बुनकरों के लिए  निशुल्क है । अगर छात्र इस कोर्स में प्रवेश के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं तो आने वाले समय में बीए व बीकाम की फीस भी माफ की जा सकती है।

प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा ने कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र के सफल संचालन के लिए जो भी सुविधा चाहिए कालेज देने के लिए प्रतिबद्ध है, महाविद्यालय स्तर से कोई भी भेदभाव देखने को नहीं मिलेगा, बुनकरों की शैक्षिक उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
डॉ0 हौसला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी और उसकी सुलभता की दृष्टि से इग्नू का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया, आगो उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती
पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने पढ़ाई लिखाई से दूर हो चुके छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का इग्नू का ये कदम मुर्दों को जगाने जैसा है क्योंकि पढ़ाई न करने वालों को बाद में बड़ा अफसोस होता है आगे उन्होंने बताया कि इल्म के रास्ते में आने वाली हर रूकावट को दूर करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अरबी,फारसी और उर्दू जानने के साथ साथ अंग्रेज़ी जानने वालों की दुनिया में बड़ी मांग है
पूर्व पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने कहा कि मऊ बुनकरों का शहर है शिक्षा की कमी है अधिकांश लोगों के पास डिग्री नहीं है , यहां के हुनरमंद लोगों को डिग्री कोर्स में प्रवेश देकर इग्नू ने एक बहुत बड़ा काम किया है इस से लोगों का आत्मसम्मान बढ़ेगा जिन लोगों को पढ़ने का मौका नहीं मिला इग्नू के माध्यम से अब उस कमी को पूरा किया जा सकता है ।
ओज़ैर गृहस्थ ने अपने सम्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के अन्दर उच्च शिक्षा ग्रहण करने की तड़प थी तभी आप लोग इतने जोश खरोश के साथ इस कोर्स में प्रवेश लिया अब आप लोग इसे अन्तिम मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास कीजियेगा। डा. शकील अहमद ने कहा कि  इग्नू ने बुनकरों के अन्दर शिक्षा की लौ को बढ़ाने का काम किया है ।
ओवैस तरफदार ने कहा कि जो बुनकर शिक्षा से दूर हो गए थे उनके लिए यह सुनहरा अवसर है उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि मैं आप लोगों के हौसले का कायल हो गया हूं कि आप लोग मौका मिलते ही पढ़ाई के मैदान में कूद पड़े हैं । अब बीती हुई बातों को छोड़कर तेज़ी से बढ़ना समय की माँग है इस अवसर का लाभ नहीं उठाया तो पीछे रह जाएंगे
इग्नू अध्ययन केंद्र मऊ के समन्वयक डाक्टर मोहम्मद ज़्याउल्लाह अंसारी ने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न प्रोग्रामों की जानकारी दी और स्कूली शिक्षा से वंचित लोगों के लिए इसे एक सुनहरा अवसर करार दिया जिसके माध्यम से वे लोग सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं और शैक्षिक अध्ययन द्वारा अपना कैरियर बना सकते हैं और विकास कर सकते हैं कार्यक्रम का संचालन डाक्टर इम्तियाज़ नदीम ने किया।
pnn24.in

Recent Posts

अपने आशिक के साथ रहने के लिए रुपाली ने उजाड़ लिया खुद का सुहाग, पत्नी रुपाली ने पति गणेश के पैसो से सुपारी देकर करवाया गणेश का क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर…

4 hours ago

बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘जब मुल्क आज़ाद हुआ तो गांधी थे, हम गांधी के हिन्दुस्तान में शामिल हुवे, मोदी के हिंदुस्तान में नही

निसार शाहीन शाह डेस्क: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धर्म…

4 hours ago

हरियाणा: तीन निर्दल विधायको के समर्थन वापसी के बाद पढ़े कितने खतरे में है वहाँ भाजपा सरकार

ईदुल अमीन डेस्क: हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने…

4 hours ago

नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में फिर से करना पड़ रहा है विरोध का सामना, प्रदर्शनों का जारी है सिलसिला

मो0 कुमेल डेस्क: इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में एक बार…

5 hours ago