अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच लुटेरे गिरफ्तार, हथियार समेत लाखो के आभूषण बरामद

अंजनी राय 

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान में दिनांक 27/28.07.2017 की रात्रि में स्वाट टीम/प्रभारी निरीक्षक बैरिया/थानाध्यक्ष हल्दी की टीम को अंतरप्रांतीय अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार करने में भारी सफलता मिली है

उल्लेखनीय है कि जनपद में चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम/प्रभारी निरीक्षक बैरिया/थानाध्यक्ष हल्दी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 27/28.07.2017 की रात्रि बैरिया थाना अंतर्गत गजहवा बाबा मंदिर के पास से चोरी/डकैती की योजना बना रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, तथा मौके से 02 अभियुक्त भागने में सफल रहे, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास/निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी/डकैती के जेवरात, मोबाइल व चोरी करने के उपकरण तथा चाकू आदि बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्त झुन्नू नट गैंग के सदस्य हैं जो बिहार/उत्तर प्रदेश में कई घटनाओं को अंजाम दिए है, झुन्नू नट जनपद में रजिस्टर्ड गैंग का मुखिया है, करीब चार-पांच साल से बिहार में अपना अड्डा बना कर अपने गिरोह का संचालन कर रहा था तथा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैरिया अंतर्गत दलजीत टोला में दिनांक 26-06-2017 को डकैती डालने तथा बैरिया/हल्दी थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओ को स्वीकार किया गया झुन्नू नट शातिर किस्म का अपराधी है पूर्व में भी कई बार जनपदीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है तथा थाना बांसडीह रोड का हिस्ट्रीशीटर है पूर्व में जनपद में इसके विरुद्ध 15 मुकदमें पंजीकृत हैं तथा बिहार प्रांत के थाना शाहपुर से लूट के मुकदमे में फरार चल रहा था गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर बैरिया/हल्दी क्षेत्र में हुई चोरी/डकैती की घटना से सम्बंधित जेवरात बरामद किये गये है उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर मु०अ०सं० 490/17 धारा 399,401 भादवि व मु०अ०सं०491,492,493/17  धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया जा रहा है, फरार अभियुक्तों के सम्बन्ध में गिरफ़्तारी के प्रयास किया जा रहा है, बिहार पुलिस को भी इस गैंग के सम्बन्ध में कारवाही हेतु अवगत करा दिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. झुन्नू नट पुत्र रमाशंकर नट साकिन आमघाट थाना बांसडीह रोड हाल मुकाम ग्राम संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार (पूर्व में 15 अभियोग पंजीकृत)
2. इस्लाम नट पुत्र रमाशंकर नट साकिन आमघाट थाना बांसडीह रोड हाल मुकाम ग्राम संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार 
3. उमेश यादव पुत्र शिव काशी यादव साकिन श्रीरामपुर थाना कृष्णा ब्रहम जिला बक्सर बिहार (पूर्व में 5 अभियोग बिहार में पंजीकृत)
4. बाल किशुन नट पुत्र राम नाथ नट साकिन सरबु सिंह का टोला थाना बडहरा जिला आरा बिहार
5. लहसन नट साकिन संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार
बरामदगी
डकैती/चोरी के जेवरात (कीमती लगभग 2.5 लाख), डकैती की मोबाइल, 03 चाकू व चोरी करने के उपकरण

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *