Categories: Crime

पंचायत के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के आदेश नगर में सोमवार दोपहर पति पत्नी के झगड़ा खत्म करने को लेकर हुई एक पंचायत मे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को गाली गलोंच करने पर पंचायत में बैठे लोगों मे खुब जमकर लाठी डंडे व चाकू चले। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा पथराव किया गया। जवाब मे दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया। 15 मिनट चले झगड़े को पुलिस ने मौके पर पहुंच शांत कराया। झडगे में दोनों तरफ से करीब एक दर्जन पुरूष व महिलाए घायल हो गए। दोनों पक्षों ने लोनी कोतवाली मे तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी।

आदेश नगर निवासी नसीम पुत्र प्रशांत की शादी एक वर्ष पुर्व राममिलन की बेटी पूनम 20 के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों मे झगड़ा शुरू हो गया था। शादी के करीब 9 माह बाद पूनम अपने मायके चली गई थी। इसी मामले में सोमवार दोपहर दोनों परिवार के लोगों ने आदेश नगर में एक पंचायत बुलाई। जिसमें किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जहां दोनों तरफ से 15 मिनट तक खुब लाठी डंडे व चाकू चले। मामला यही शांत नही हुआ।  एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के  लोगों पर पथराव कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव मं दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्थनीय लोगों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी उमेश कुमार पाण्ड़ेय ने बताया कि दोनों पक्षों के एक एक आदमी को हिरासत में ले लिया है। झगड़े में कोई गंभीर घायल नही है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग से मुलाकात कर ‘आप’ नेताओं ने दर्ज करवाया आपत्ति, कहा ‘चुनाव आयोग कार्यवाही नही कर रहा है’

मो0 कुमेल डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज…

6 hours ago

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी ‘कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुस कर मारते है’

अनुराग पाण्डेय डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते…

10 hours ago

अमेरिका ने माना ‘इसराइली सेना ने किया मानवाधिकार का उलंघन’

ईदूल अमीन डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पाया है कि इसराइली सेना की पांच…

13 hours ago