Categories: UP

वाराणसी – समाचार संकलन हेतु कुर्सी पर पत्रकार का बैठना दरोगा जी को हज़म नहीं हुआ, आईजा ने दर्ज करवाया आपत्ति

उर्वशी नेगी.

वाराणसी. शासन चाहे जितने भी नियम बना दे जितने भी कानून बना दे मगर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ और समाज के वाच डाग आज भी खतरे में रहते है. जानकारी के अनुसार समाचार संकलन करने थाने पर गए पत्रकार देवेंद्र पटेल के ऊपर कुर्सी चलाने का किया था प्रयास दरोगा द्वारा किया गया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दरोगा जी को पत्रकार का कुर्सी बैठ जाना नागवार लगा था मौके पर समाचार संकलन करने गये पत्रकार श्रीप्रकाश वर्मा ने जब दरोगा जी के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन्हें देख लेने की धमकी तक दे डाली थी । एक अन्य मामला आराजी लाइन के पत्रकार आशिष सिंह का था जिसमे उनके साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के लगभग दो माह बाद भी अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही नही की गई । दोनों प्रकरण के सिलसिले में आज जिला अध्यक्ष के साथ आइजा का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला उक्क्त दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की माग की है

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

22 hours ago