Categories: Special

कीचड़ व घुटने भर पानी मे जाने को मजबूर है मटियारी गाव के लोग

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भदोही। औराई पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसिंह स्टेशन से लेकर महराजगंज रेलवे फाटक तक रेलवे किनारे बसे गाँव नुआंव, बनमालीपुर, दिनानाथपुर,मठ,मटियारी, गुलालपुर,बनौली,आदि गाव का एक ही रास्ता है वो भी केवल रेलवे के रास्ते से आना व जाना । एक तरफ रेलवे का डबल लाईन बनना लोगो केवल लिए मुसीबत बन गया है।

जब कि सवरा हाईवे रोड से यह लिंक रोड महदेपुर,मेघीपुर,राजापुर,कैरमउ, मटियारी, नईबस्ती,पचेवरा,भोगाॅव कठारी बाजार होते हुऐ आदर्श ढाबा टेढ़वा मिर्जापुर रोड में मिला दिये है।

मगर रलवे लाईन किनारे बसे गांवो का दशा बहोत ही दयनीय हो गया है। पुरे रास्ते पर किचड व घुटने भर पानी लगा है। लोगो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। पानी में भैस छिपकोलीया खा रही है।

लोगो को जाने का मात्र एक यही रेलवे के रास्ते का सहारा है। जिसमे लोग गिरते-गिरते आने-जाने को मजबूर है। दो साल पहले इसी कैयरमउ रेलवे क्रासिंग पर बच्चो से भरी मैजिक गाड़ी ने 8 बच्चो की जान ले लिया था।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

3 hours ago