Categories: MauUP

घोसी (मऊ) के प्रमुख समाचार रूपेंद्र भारती के साथ

घोसी /मऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा चौहान ने शनिवार को घोसी स्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त के आवास पर पहुंचे । जहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया तो वही राज्य मंत्री ने उपस्थित कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी लोक सभा के चुनाव को फतह करने के तमाम टिप्स दिये ।

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा चौहान ने कहाकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती है । भाजपा में ही सबका हक व सम्मान निहित है । उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना , प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना , आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है । जिसकी आम जन मानस में प्रचार प्रसार करने की जरूरत है । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019में पुनः सरकार जनता की सहयोग से बनेंगी । आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुट जाये । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त , डॉक्टर नागेंद्र सिंह , विद्यासागर शर्मा , अशोक गुप्ता , प्रेमचंद वर्मा , अम्बिका यादव , प्रवीण यादव , शिवकुमार , दिनेश शर्मा , शेषनाथ शर्मा , बबलू गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

घोसी /मऊ शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत मदापुर शम्सपुर बैसवारा स्थित मदरसा अरबिया वसीयतुल उलूम के विद्यार्थियों को प्रबंधक हाजी अंसार अहमद की देखरेख में ड्रेस वितरित कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया । सभी विद्यार्थी के एक ड्रेस में आने से समानता एवं एकता की भावना पैदा होती है । प्रधानाध्यापक मोहम्मद आजमी ने भी सम्बोधित कर शिक्षा के महत्व को बताया । इस अवसर पर लेखपाल पंकज चौहान , डॉक्टर साबिर , सभासद फहीम अहमद , मदरसा सचिव अब्दुल हलीम उर्फ मख्खन आजमी , हाफिज मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे । वही मदरसा अरबिया खैरुल मदारिस मदापुर घोसी के विद्यार्थियों में भी अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार की देखरेख में ड्रेस वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मौलाना मुहम्मद कासिम, प्रबंधक हाजी नजीर अहमद , मौलाना शमशाद , मौलवी जावेद अहमद आदि उपस्थित रहे ।

मऊ :सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ के पत्र दिनांक 02 जुलाई,2018 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 के पश्चात निुयक्त शिक्षकों की शासन द्वारा गठित त्रि-सदस्यीय समिति के माध्यम से उनके प्रमाण पत्रों एवं अन्य पत्रजात की जाॅच किया जाना है। यदि उनके नियुक्ति से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो रू0 10.00 के फोटोयुक्त नोटरीशपथ पत्र पर अपना पूर्ण पता व मोबाईल नम्बर के साथ आपत्ति/प्रत्यावेदन प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित होने के पर अपना पूर्ण पता व मोबाईल नम्बर के साथ आपत्ति/प्रत्यावेदन प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित होने के दिनांक से 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय (कलेक्ट्रट, मऊ) में प्रस्तुत कर सकते है।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

20 hours ago