Categories: UP

शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का हुआ राशन कार्ड का विवरण

फारूक हुसैन

सिंगाही खीरी। कस्बे के मैरिज हाल में और पूर्ति निरीक्षक ने शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड का वितरण किया। इस दौरान कार्ड धारक ने हंगामा काटा।
नगर पंचायत के मैरिज हाल में चेयरमैन उत्तम मिश्र और पूर्ति अधिकारी शुशील कुमार यादव ने शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड का वितरण किया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कैसर जहां, प्रियंका राणा, अमीना खातून, तबस्सुम, सुशीला देवी, शमीम बानो, आशिकउन निशा, सहित 25 पात्र लोगों को राशन कार्ड बांटे। शेष पात्रों को भी शीघ्र ही वितरण होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कोटेदारों को कार्ड मुहैया करा दिए जायँगे । वार्ड नंबर 12 के सभासद शिशिर गुप्ता ने कोटेदारों द्वारा हो रही घटटौली और समय से दुकान ना खुलने को लेकर कई सवाल उठाए। कृष्ण अग्रवाल ने पूर्ति निरीक्षक से इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी लगाने की मांग की। वहीं कार्ड धारकों ने मशीन में अंगूठा न आने की को लेकर शिकायत करते हुए हंगामा काटा। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल, सभासद उमाकांत कटियार, जोगेंद्र शाक्य, मसूद खान, जय सिंह, गिरजेश ठठेर, सहित तमाम कार्डधारक मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

12 hours ago