Categories: BalliaUP

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुना महिलाओं का दर्द

अंजनी राय

बलिया : राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने बुधवार को लोनिवि के डाकबंगले में महिलाओं से जुड़ी जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान प्रमुख रूप से दो समस्याएं आई, जिनका निस्तारण कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। एक मामला महिला उत्पीड़न व दूसरा जमीनी विवाद से सम्बन्धित रहा।

नई बस्ती जमुआ निवासी रीता सिंह ने अपने पति के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने के साथ पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशान करने की बात कही। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्रीमती चौबे ने एएसपी विजयपाल सिंह को निर्देश दिया कि अगर मुकदमा फर्जी है तो तत्काल वापस हो। वहीं एक महिला उत्पीड़न के मामले में प्रोबेशन अधिकारी व 181 की कर्मियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सामाजिक सेवा के लिए घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं के साथ पुलिस व महिला कल्याण विभाग समन्वय बनाकर महिला उत्थान के लिए कार्य करें। महिला जनसुनवाई के दौरान सामाजिक संस्था की संध्या पांडेय ने महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को रखा। इस अवसर पर सीओ अवधेश चौधरी, महिला एसओ सरोज यादव, एसआई निलोफर बानो, प्रोबेशन अधिकारी केके राय आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

9 hours ago