Categories: UP

पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी – क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने किया। क्षेत्रीय विधायक ने बताया किसानों को लेकर सरकार शुरू से ही चिंतित है।इस कारण सरकार ने फसल वीमा/किसान दुर्घटना बीमा /प्रधानमंत्री आवास योजना/उज्ज्वला गैस योजना/सौभाग्य योजना/स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय /एवम आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का उपचार सरकार गरीब मजदूरो को सरकार (फ्री) निशुल्क देने जा रही है।

यह विचार मोहम्मदी विधान सभा के विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने प0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला के गांव सुंदरपुर में ब्यक्त किये उन्होंने कहा कि प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों पर ही हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर आगे बढ़ाना चाहती है।इस मौके पर विधायक ने 11 पशुपालको को माल्यार्पण कर साल उढ़ाई सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी जगदीश सिंह ने सभी चिकित्सको के साथ वीमार पशुओ को देखा इस मौके पर विधायक ने सुंदर से ककरहा घाट तक 200 मी0 इंटरलाकिंग रोड बनवाने की घोषणा की।सभा में खुशीराम कुशवाहा रामा सरे वर्मा गुड्डू गुप्ता इंद्रजीत सिंह सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

6 hours ago